उपमुख्यमंत्री विजय कुमार ने अशोक धाम में श्रावणी मेले का किया शुभारंभ
अशोक धाम में श्रावणी मेले का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विधिवत रूप से किया.
लखीसराय. विशाल शिवलिंग को लेकर देश-दुनिया में ख्याति प्राप्त बिहार के देवघर के रूप में चर्चित अशोक धाम में श्रावणी मेले का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विधिवत रूप से किया. पवित्र गुरु पूर्णिमा के दिन जिला प्रशासन एवं मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी के साथ डिप्टी सीएम अपने परिवार सहित श्री इंद्रदमनेनश्वर महादेव मंदिर में आयोजित महा रुद्राभिषेक पूजा में भाग लिया. वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच पूजा-अर्चना के उपरांत अशोक धाम परिसर में ही विधिवत रूप से श्रावणी मेले का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सावन को लेकर पवित्र गंगा तट सिमरिया, मां बाला त्रिपुर सुंदरी धाम बड़हिया, अजगैबीनाथ सुल्तानगंज से श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक को लेकर अशोक धाम एवं देवघर के लिए यात्रा प्रारंभ कर दिया गया है. इस पावन अवसर पर मां भारती के संतान बिहार वासियों के सुख समृद्धि की कामना करते हुए गौरवशाली एवं समृद्ध बिहार को लेकर भोलेनाथ से प्रार्थना करते हैं. तमाम लोग सुखी निरोग रहकर बिहार के विकास एवं शांति के लिए अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें. इसकी कामना करते हैं. वहीं सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव ने जिलेवासियों को सावन मास की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुप्रसिद्ध अशोक धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ होती है. ऐसे में जिला प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखें, दिक्कत ना हो, इसको लेकर पूरी तैयारी करने की अपील की है. इस दौरान विधायक प्रह्लाद यादव, डीएम रजनीकांत, एसपी पंकज कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के सचिव डॉ कुमार अमित, वरीय सदस्य राजेंद्र सिंघानिया, डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, प्रो. मनोरंजन कुमार, मुंगेर जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के वरीय शाखा प्रबंधक विपिन कुमार आदि भी उपस्थित थे.
बता दें कि इस बार सोमवार से सावन महीने की शुरुआत हो रही है तथा सावन महीने के सोमवार को अशोक धाम में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. जिस वजह से इस बार आषाढ़ पूर्णिमा को ही श्रावणी मेला का उद्घाटन कराया गया, जिससे बाबा को जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.बड़हिया से निकली कलश शोभायात्रा, अशोक धाम में किया जलाभिषेक
लखीसराय. गुरु पूर्णिमा का मौका और पहली सोमवारी से सावन की शुरुआत को लेकर जिले के बड़हिया से अशोक धाम तक कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान 1100 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश में पवित्र गंगाजल भरकर नंगे पांव चलते हुए अशोक धाम तक की यात्रा की गयी. जहां श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर विशाल पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. गाजे बाजे, हाथी के साथ निकली कलश शोभायात्रा में क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग भी शामिल हुए. जिनमें जदयू नेता सुजीत कुमार, भाजपा नेता सुमन कुमार सुमन आदि शामिल थे. जबकि भगवान भोलेनाथ के जयकारे के साथ चल रहे कलश शोभायात्रा में शामिल कन्या का जगह जगह रास्ते में श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया. तेज धूप को लेकर पानी की बौछार कर राहत प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा था.
अद्भुत संयोगों से युक्त है पांच सोमवार का सावन
लखीसराय. 22 जुलाई से आरंभ इस वर्ष भगवान भोलेनाथ को अतिप्रिय माह सावन में अनेक अद्भुत संयोग मिलेंगे. भगवान शिव के भक्तों को पूजन-अर्चना के लिए पांच सोमवारों का संयोग मिलेगा. जबकि इस बार सावन सोमवार से ही आरंभ होकर सोमवार को ही खत्म हो रहा है. सावन के पहले ही दिन सोमवार को प्रातः से लेकर रात्रि 11:40 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि का योग है. प्रीति योग और श्रवण नक्षत्रों का योग इसमें शामिल है. प्रथम दिन पूरे समय सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ पुष्कर व प्रीति योग भी बना रहेगा. पूरे 30 दिनों के सावन में इस बार कृष्ण पक्ष की षष्ठी की हानि रहेगी तो शुक्ल पक्ष में नवमी तिथि की वृद्धि रहेगी. ज्योतिषाचार्य शिव शंकर पांडे के अनुसार अद्भुत संयोगों से युक्त यह सावन अत्यंत फलदायी होगा. सनातन पंचांग में मुख्य पांच बातों तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण का ध्यान रखा जाता है. इनके ही आधार पर पंचांग निर्मित होती है. प्रत्येक दिन कोई न कोई योग होता है, इन सभी योगों के अपने फलित होते हैं. कुछ के फलित सकारात्मक तो कुछ के निषेधात्मक होते हैं. श्रवण नक्षत्र का जब योग होता है तो सावन मास आरंभ होता है. इस बार सावन के प्रथम दिन पूरे समय स्वार्थ सिद्ध योग मिल रहा है. इस योग में सभी ग्रह शुभ स्थिति में होते हैं और व्यक्ति को सफलता दिलाने में मदद करते हैं. प्रीति योग परस्पर प्रेम व सौभाग्य को बढ़ाने वाला होता है और इसके स्वामी भगवान विष्णु हैं. अगले दिन 23 जुलाई को दोपहर तक मिलने वाला पुष्कर योग तब बनता है जब सूर्य विशाखा और चंद्रमा कृतिका नक्षत्र में होते हैं. सूर्य और चंद्र के एक साथ होने की यह स्थिति अत्यंत दुर्लभ मानी जाती है. इस योग को सभी शुभ कार्यों के लिए अति उत्तम माना जाता है.देवघर के श्रद्धालुओं को लेकर विद्यापीठ चौक पर नहीं की गयी कोई व्यवस्था
लखीसराय. शहर के विद्यापीठ चौक पर देवघर के श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. वहीं पेयजल के समुचित व्यवस्था भी नहीं किया गया है. अंचल के द्वारा प्रत्येक साल बजरंग बली मंदिर के पास टेंट लगाकर श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की जाती है, लेकिन इस बार अंचलाधिकारी द्वारा न ठहरने के लिए टेंट आदि लगाया है और न ही पेयजल की कोई व्यवस्था की गयी है. इस संबंध में सदर सीओ सुप्रिया आनंद ने बताया कि टेंट आदि लगाने के लिए उन्हें कोई आदेश प्राप्त नहीं है. टेंट आदि दूसरे विभाग से लगाया जा सकता है.लायंस क्लब ने अशोक धाम मंदिर ट्रस्ट को शीतल पेय मशीन किया प्रदान
लखीसराय. लायंस क्लब लखीसराय के बैनर तले लायंस क्लब 322ई के वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वन प्रदीप खेतान व उनकी पत्नी रचना खेतान के द्वारा उनके पिता स्व. बालकिशन खेतान के याद में अशोक धाम मंदिर में एक वाटर कूलर बाबा के भक्तों के सुविधा के लिए प्रदान किया गया. इससे सोमवार से शुरू होने वाले श्रावण महीने में होने वाले गर्मी से शिव भक्तों को निजात मिलेगी. लायंस क्लब लखीसराय हमेशा से नगर वासियों के सुविधा लिए तत्पर रहता है. पिछले सप्ताह जरूरतमंदों के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया और अभी अशोक धाम परिसर में ठंडे पेय जल की व्यवस्था किया. क्लब के चार्टर मेंबर डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा ने नगर वासियों को सोमवार से शुरू होने वाले सावन की अग्रिम शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्लब प्रेसिडेंट संजीव स्नेही, सचिव संजीव कुमार, क्लब चार्टर मेंबर डॉ कुमार अमित के साथ-साथ प्रभात रंजन, प्रेमचंद कुमार और रंजन कुमार स्नेही ने अग्रणी भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है