लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार बिजली ऑफिस के निकट मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के समीप ही रविवार को बैंक के एटीएम का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक पटना सह एमजेसीसी बैंक के अध्यक्ष मिंटू, विशिष्ट अतिथि एमजेसीसी बैंक के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार व उपाध्यक्ष श्रीकांत यादव द्वारा फीता काटकर किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय शाखा प्रबंधक सह जमा-वृद्धि ऋण वसूली पदाधिकारी विपिन कुमार ने की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि एटीएम कई ऐसे लाभ प्रदान करते हैं जो हमारे जीवन को आसान बनाते हैं. सबसे पहले, वे हमारे बैंक खातों तक सुविधाजनक 24/7 पहुंच प्रदान करते हैं, जिससे हम किसी भी समय नकदी निकाल सकते हैं या लेन-देन कर सकते हैं, इससे हमें अपने कार्य घंटों के दौरान किसी भौतिक बैंक शाखा में जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है. वहीं वरीय शाखा प्रबंधक ने कहा कि को-ऑपरेटिव बैंक के एटीएम उद्घाटन होने से जहां बैंक उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा तथा नकदी निकासी के लिए उनको बैंक में लाइन लगनी नहीं पड़ेगा. इससे पूर्व आगत अतिथियों को ऋण वसूली पदाधिकारी विपिन कुमार द्वारा स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंटकर तथा चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रबंधक धर्मनाथ प्रसाद, निदेशक अमरेश कुमार उर्फ आलोक कुमार, मुकेश यादव, निर्मला देवी, मिथिलेश कुमार, कुंदन यादव, नरेश पासवान, कोको सहनी, स्थानीय शाखा प्रबंधक पंकज कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता नूतन विपिन, बैंक कर्मी मयंक कुमार, जिप अध्यक्ष अंशु कुमारी, राजेश कुमार सहित केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि जयनंदन सिंह उर्फ जय बाबू, अमित कुमार, नरेश कुमार सिंह, पूर्व शाखा प्रबंधक सीताराम सिंह, पवन कुमार, पंकज कुमार, सुजीत कुमार सुजीत, नरेश सिंह, रामप्रकाश सिंह, साकेत कुमार, रितेश ड्रोलिया, अधिवक्ता गुप्तेश्वर सिंह, रामबालक यादव, विजय यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है