27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lakhisarai News : हलसी प्रखंड के तीन गांवों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन

सूबे के उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा पहुंचे हलसी

हलसी/लखीसराय.

सूबे के उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को हलसी प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत मतासी, बहरामा, तरहारी में नवनिर्मित प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ बी पी सिन्हा, डॉ राजेश भारती, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, जिला महामंत्री राजीव रंजन उर्फ पप्पू, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सोनू चंद्रवंशी, हलसी प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रंजय कुमार उर्फ मनोहर, बल्लोपुर पूर्व मुखिया शिवेंद्र कुमार डबलू, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, शिक्षक नेता बिपिन बिहारी भारती, संजय वर्मा एवं कई एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद थे. सर्वप्रथम डिप्टी सीएम अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मतासी पहुंचे. जहां बल्लोपुर पंचायत के पूर्व मुखिया शिवेंद्र कुमार डब्लू, शिक्षक नेता बिपिन बिहारी भारती, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजय कुमार मनोहर एवं दर्जनों गणमान्य व्यक्ति ने उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित अतिथियों का फूल माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देते हुए गुलदस्ता भेट कर भव्य स्वागत किया. इस बीच प्रखंड के सभी एनडीए के कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता मौजूद थे. उसके बाद उप मुख्यमंत्री ने प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन किया. उसके बाद आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्वास्थ्य उप केंद्र तरहारी एवं बहिराम गांव सहित में जाकर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया. इस बीच हलसी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री को फूल माला पहनकर एवं अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया. इधर, रामगढ़ चौक प्रखंड के शरमा गांव में डिप्टी सीएम के द्वारा विगत दिनों सड़क हादसे में मौत का शिकार बने डीएवी के पूर्व शिक्षक स्व. सकलदेव सिंह के घर पर जाकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. वहीं शहर के विभिन्न जगहों पर निजी कार्यक्रमों में भी डिप्टी सीएम ने शिरकत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें