लाली पहाड़ी को और अधिक किया जायेगा सुव्यवस्थित: डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम सह क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को जिले की ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व वाली संरक्षित लाली पहाड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 10:33 PM

लखीसराय. डिप्टी सीएम सह क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को जिले की ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व वाली संरक्षित लाली पहाड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम मिथलेश मिश्र आदि भी उपस्थित रहे. डीएम ने डिप्टी सीएम को पहाड़ी पर चल रहे विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों की जानकारी दी. निरीक्षण के उपरांत डिप्टी सीएम ने कहा कि लाली पहाड़ी बिहार की सांस्कृतिक विरासत को अपने आप में समेटे बौद्ध अवशिष्ट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह स्थल हमारी संस्कृति व इतिहास को समेटे हुए है और इसे संरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. डिप्टी सीएम ने लाली पहाड़ी को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की बात की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास कार्यों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाये. इस तरह के प्रयास न केवल बिहार की सांस्कृतिक पहचान को संजोयेंगे, बल्कि इसे विश्व स्तर पर पहचान दिलाने में भी मदद करेंगे. 21वीं सदी में इसको पुनर्जीवित कर सजाने संवारने का कार्य किया जायेगा. लाली पहाड़ी पर वर्तमान में सौंदर्यीकरण, पर्यटकों की सुविधा के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण और अन्य प्रोत्साहन योजनाएं चल रही है. इससे क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक प्रगति को बल मिलेगा. यह स्थान न केवल धार्मिक व ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि पर्यटन के माध्यम से राज्य की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में भी अहम भूमिका निभा सकता है. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, विकास कुमार, घनश्याम मंडल आदि भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version