डिप्टी सीएम ने सुनी लोगों की फरियाद, निराकरण के लिए अधिकारियों को दिये निर्देश

एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भाजपा के प्रधान कार्यालय में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 7:17 PM
an image

लखीसराय. एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भाजपा के प्रधान कार्यालय में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. क्षेत्र के लोगों से फीडबैक प्राप्त कर उनके समस्याओं को सुना. समस्या समाधान को लेकर संबंधित पदाधिकारी से बातचीत कर आवश्यक निर्देश दिये. जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से वार्ता के दौरान डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री के जमुई कार्यक्रम में लखीसराय लोगों द्वारा दिये गये सामान्य को लेकर हर्ष व्यक्त करते हुए समर्थकों का आभार व्यक्त किया. इन्होंने खनन नीति में आवश्यक सुधार के साथ बालू और गिट्टी के कारोबार में पूरी तरह पारदर्शिता के साथ खनन कार्य होने की बात कही. ढुलाई से संबंधित ट्रक चालकों ऑनर की आपात स्थिति में परमिट का समय समाप्त होने की समस्या को लेकर अलग से एक मोबाइल व्हाट्सएप तैयार करने की बात कही. वहीं भाजपा द्वारा झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी की बात नहीं कर सिर्फ जाति धर्म के आधार पर बांटने का काम करने के आरोप पर उन्होंने कहा कि बीजेपी तो गरीबी की ही बात करती है, सबका साथ, सबका विकास की बात करती है. ये माई-बाप समीकरण किसने लाया बीजेपी का तो कोई माई और बाप समीकरण नहीं है. ये तो सब का साथ सबका विकास की बात करता है. इन्होंने चैलेंज भरे शब्दों में कहा कि नेता प्रतिपक्ष खुल करके संकल्प लीजिए कि हम जाति की बात नहीं करेंगे, हम धर्म की बात नहीं करेंगे, तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करेंगे, संविधान के अनुसार जो हम शपथ लिए है, संवैधानिक पद पर बैठने का सबका साथ सबका विकास करेंगे. संविधान का आप शपथ लेते हैं, सबका साथ सबका विकास और बात करते हैं जाति का, धर्म का,उन्माद फैलाने का, तुष्टिकरण करने का लोगों को भरमाने का ये नाटक बंद कीजिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version