बड़हिया कॉलेज घाट से सुरजीचक सड़क निर्माण में तीन सौ मीटर में आ रही अड़चन
गंगा के बालू का स्टॉक देख भड़के डिप्टी सीएम, कार्रवाई करने का दिया सख्त निर्देश
बड़हिया. दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सह पथ निर्माण व खनन मंत्री विजय कुमार सिन्हा गुरुवार नगर स्थित मां जगदंबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. इससे पूर्व उन्होंने ने कॉलेज गंगा घाट से सुरजीचक को जोड़नेवाली तीन सौ मीटर सड़क में आ रहे अड़चन के समाधान को लेकर जमीन के मालिकों से मिले. इस दौरान जमीन मालिक शंभु कुमार सिंह से बात कर कहा कि शुक्रवार को डीएम के साथ-साथ जमीन मालिक के साथ बैठकर समस्या का समाधान करने का काम किया जायेगा. वहीं मंत्री ने बड़हिया गंगा कॉलेज घाट के ही समीप काफी मात्रा में रहे गंगा बालू का स्टॉक देख कर भड़क उठे. डिप्टी सीएम ने लखीसराय एसपी व डीएम को फोन लगाकर इस दिशा में संबंधित खनन पदाधिकारी पर कार्रवाई करने सख्त आदेश दिया. निरीक्षण के क्रम में डिप्टी सीएम ने कहा कि बालू का अवैध खनन बिल्कुल नहीं होने दिया जायेगा. इसके साथ ही कोई व्यक्ति अपने जमीन से मिट्टी ले जाता हो, तो उसे भी कोई पदाधिकारी तंग नहीं करें. राजस्व के मामूली संग्रह के साथ लोग उसका उपयोग एक चिमनी भट्टा अथवा अपने के उपयोग में ला सकते हैं, परंतु व्यावसायिक रूप में अगर किसी प्रकार का खनन होता है तो, उसके लिए सख्त कानून करवाई किया जायेगा. उन्होंने ने कहा कि आज प्रदेशभर में खनन विभाग के कार्रवाई किन्हीं से छुपी हुई नहीं है. विभाग के अंदर ओवरलोडिंग पूरी तरह से बंद है. मौके पर खनन और पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है