महात्मा गांधी की प्रतिमा का डिप्टी सीएम ने किया अनावरण
महात्मा गांधी की जयंती पर जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में बुधवार को महात्मा गांधी की प्रतिमा लगायी गयी.
लखीसराय. महात्मा गांधी की जयंती पर जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में बुधवार को महात्मा गांधी की प्रतिमा लगायी गयी. इसका अनावरण सूबे के डिप्टी सीएम सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया. मौके पर मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा, जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, डीडीसी कुंदन कुमार सहित अन्य अधिकारी व भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बता दें कि जिला मुख्यालय में तो महात्मा गांधी के नाम पर मैदान तो था, लेकिन मैदान में गांधी जी की प्रतिमा नहीं थी. जिलाधिकारी के पद पर मिथिलेश मिश्र के पदासीन होने के बाद उन्होंने गांधी मैदान में गांधी जी की प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया. वहीं गांधी जी की प्रतिमा का डिप्टी सीएम के द्वारा अनावरण किया गया. मौके पर मंत्री रत्नेश सदा ने इसके लिए जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि गांधी मैदान तो था, लेकिन गांधी जी की प्रतिमा आज लगी है. इसके लिए जिला प्रशासन प्रशंसा का पात्र है. इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो देवानंद साहु, प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल के निदेशक रंजन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है