उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने ललन सिंह के पक्ष में किया जनसंपर्क

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने ललन सिंह के पक्ष में किया जनसंपर्क

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 9:27 PM

हलसी. सूबे के उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को प्रखंड के अनेक गांव में एनडीए गठबंधन के समर्थित उम्मीदवार जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाकर ललन सिंह को वोट देने की अपील की. इस दौरान वे हलसी प्रखंड के बेला, महरथ, चौरही, मतासी, बल्लोपुर, पिपरा, तरहारी, भनपुरा, गौरा में लोगों के बीच जाकर केंद्र सरकारी की उपलब्धियों को भी गिनाया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने ने बताया कि मोदी सरकार देश के गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए कार्य करती है और मोदी जी के गारंटी पर जनता को भरोसा है. वहीं भय मुक्त, स्वतंत्र रूप से एक वोट कर केंद्र में मोदी सरकार को बैठाने का काम करें. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, हलसी प्रखंड अध्यक्ष रंजय कुमार उर्फ मनोहर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी, विनोद सिंह, गोपाल सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि जोगिंदर मंडल, उमेश सिंह, बल्लोपुर पूर्व मुखिया शिवेंद्र कुमार उर्फ डब्लू, अजीत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version