भ्रष्टाचार के खिलाफ डिप्टी सीएम के तल्ख तेवर से माफिया में हड़कंप

सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के द्वारा जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 8:13 PM

लखीसराय. सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के द्वारा जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है. उपमुख्यमंत्री ने जिला खनिज विकास पदाधिकारी रणधीर कुमार को निलंबन करवाते हुए उन पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. वहीं बालू माफिया के खिलाफ उनके द्वारा मुहिम छेड़ा गया है. जिसके तहत प्रतिदिन तीन चार टीमों में गठित जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा बालू वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहीं जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर उनका मानना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका मुहिम जारी रहेगा उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमाफिया, बालू माफिया के अलावा अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के जिले के माफिया के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारियों पर भी उनकी नजर है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी एवं एवं भू-माफिया एवं शराब माफिया को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.

पुलिस के द्वारा भी अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान

सूबे के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के तल्ख तेवर को देखकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के कार्य शैली में भी बदलाव देखा जा रहा है. टाउन थाना की पुलिस ने शनिवार को किऊल नदी के छगनलाल घाट से विद्यापीठ चौक तक अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ अभियान चलाकर बालू खुदाई करने वाले चार मजदूर को गिरफ्तार किया है. चारो मजदूर बालू माफिया के इशारे पर अवैध बालू का उत्खनन कर रहे थे. पुलिस के आने से पहले बालू माफिया फरार हो गये. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के सख्त रवैया से बालू माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version