20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्र 2025-2026 में बिल्डिंग तैयार कर विद्यालय प्रशासन को सौंपें

सदर प्रखंड के किऊल-खगौर के खाली पड़े मैदान में सेंट्रल स्कूल के हो रहे भवन निर्माण का सोमवार को सेंट्रल स्कूल के उपायुक्त अनुराग भटनागर ने निरीक्षण किया.

लखीसराय. सदर प्रखंड के किऊल-खगौर के खाली पड़े मैदान में सेंट्रल स्कूल के हो रहे भवन निर्माण का सोमवार को सेंट्रल स्कूल के उपायुक्त अनुराग भटनागर ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्वालिटी वर्क पर संतुष्टि जाहिर की. उपायुक्त भटनागर ने संवेदक को अगले सत्र 2025-2026 में बिल्डिंग को तैयार कर विद्यालय प्रशासन को सौंपने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे विद्यालय भवन से निकलकर अगले सत्र में बच्चे पढ़ाई नये बिल्डिंग में करें. उन्होंने सीढ़ी के बाउंड्री बॉल को ऊंचा करने का भी निर्देश दिया है. उपायुक्त ने स्पेस बचने पर स्टाफ क्वार्टर को विस्तृत करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विद्यालय के फ्रंट हिस्से में दर्शक दीघा का निर्माण होना चाहिए. उपायुक्त ने बिल्डिंग कलर कोड के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रंग-रोगन चेरी कलर में ही होना चाहिए. उपायुक्त ने प्राइमरी व मिडिल क्लास के लिए एक ग्राउंड बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने ग्राउंड में क्रिकेट कोर्ट, बॉलीवाल कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट का अलग निर्माण करने का निर्देश दिया. विद्यालय निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने डीएम चेंबर में जाकर डीएम मिथिलेश मिश्र से मिलकर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया. जिसके बाद सेंट्रल स्कूल के निर्माणाधीन भवन के बारे में बातचीत की. निरीक्षण के दौरान डीइओ यदुवंश राम, केंद्रीय विद्यालय के प्रभारी प्रिंसिपल मिहिर कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें