आरपीएफ के उप महानिरीक्षक ने किया किऊल आरपीएफ थाना का निरीक्षण
आरपीएफ के उप महानिरीक्षक ने किया किऊल आरपीएफ थाना का निरीक्षण
लखीसराय. आरपीएफ हाजीपुर के उप महानिरीक्षक एसएल एमुथन ने सोमवार को आरपीएफ थाना किऊल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आरपीएफ अधिकारियों व जवानों को यात्री सुरक्षा के प्रति सजग रहने, रात्रि में पेट्रोलिंग करने, यात्री सामानों की चोरी करने वाले अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया गया है. साथ ही लंबित मामलों का जल्द निपटारा करने, लंबित वारंट का तामिला करने का भी निर्देश दिया गया है. वहीं उन्होंने इस दौरान आरपीएफ बैरक में जवानों के सुविधाओं के लिए 10 अदद बेड और देने के लिए मंडल स्टोर को निर्देश दिया गया है. वहीं पानी पीने के लिए वाटर डिस्पेंसर मशीन देने के लिए भी निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है