12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम, सीएस व डीपीएम से वार्ता के बावजूद 23वें दिन भी एंबुलेंस हड़ताल जारी

एजेंसी से आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे 102 एंबुलेंस कर्मी डीएम, सीएस व डीपीएम से वार्ता के बावजूद 23वें दिन भी हड़ताल पर डटे हुए हैं.

लखीसराय. एजेंसी से आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे 102 एंबुलेंस कर्मी डीएम, सीएस व डीपीएम से वार्ता के बावजूद 23वें दिन भी हड़ताल पर डटे हुए हैं. जबकि एजेंसी द्वारा गुरुवार को ही तीन कर्मी को बर्खास्त और सभी को निलंबित के साथ चाबी जमा करने का निर्देश पत्र जारी किया गया है. शुक्रवार सुबह 11 बजे तक एंबुलेंस एजेंसी ने चाबी जमा करने का समय निर्धारित किया था. चाबी वापस नहीं करने पर कर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की भी सख्त चेतावनी दी है. शुक्रवार को चाबी जमा करने की जगह हड़ताली कर्मी का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी रजनीकांत, सिविल सर्जन बीपी सिन्हा, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल से वार्ता कर लिखित समझौता की मांग रखी है. जिसमें तीनों बर्खास्त कर्मी की वापसी, बकाया वेतन का भुगतान की जिम्मेवारी लेना शामिल है. इसके अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य समिति से ही परिचालन कराये जाने की भी मांग उठी. जिलाध्यक्ष किशोर मालाकार एवं वरिष्ठ एंबुलेंस चालक राजन कुमार ने आर पार की लड़ाई लड़ने की बात करते हुए कहा कि एजेंसी के गीदड़ भभकी से हमलोग डरने वाले नहीं है. हमलोगों ने कभी भी कंपनी को वाहन का चाबी वापस देने से मना नहीं किया है, परंतु कंपनी हमारा बकाया भुगतान करें और स्वयं आकर चाबी वापस ले. इस तरह वार्ता का कोई सफलता नहीं मिलने पर बकाया वेतन भुगतान सहित पांच सूत्री मांग के समर्थन में 20 जून से जारी 102 एम्बुलेंस कर्मी का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को 23वां दिन भी अनवरत जारी है. 102 एंबुलेंस कर्मी ने एक बार फिर अपने हड़ताल के कारण जिले के मरीज को हो रही परेशानी पर खेद व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें