मोटे अनाज के बारे में किसानों को दी गयी विस्तृत जानकारी

प्रखंड के ग्राम पंचायत इमामनगर सुरारी के संस्कृति भवन सुरारी गांव में बुधवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 9:16 PM

रामगढ़ चौक. प्रखंड के ग्राम पंचायत इमामनगर सुरारी के संस्कृति भवन सुरारी गांव में बुधवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें मोटे अनाज से किसानों को होने वाले लाभ एवं धान की फसल में खरपतवार नियंत्रण के लिए किसानों के बीच विस्तृत जानकारी दी गयी. गोष्ठी में आईटीसी के प्रोग्राम ऑफिसर संप्रीति भट्टाचार्य, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजीव राय, समन्वयक जितेंद्र मिश्रा, कृषि सलाहकार रंजीत कुमार, अजय कुमार, सुधांशु कुमार एवं दर्जनों किसान उपस्थित थे. किसानों जानकारी देते हुए बताया गया कि मोटे अनाज की खेती करने से सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रति एकड़ दो हजार रुपये दी जा रही है. साथ में एक कीट उपलब्ध करायी जा रही है, जिसमें पणजी साइड तीन एवं एनपी एक लीटर, जिसका कीमत सरकारी स्तर पर दो हजार रुपये होती है, वह भी निशुल्क किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही साथ प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजीव राय ने अभी धान की फसल में खरपतवार नियंत्रण के लिए उससे बचाव के लिए बताया कि धान की रोपाई के 72 घंटे के अंदर पेंटीइलर क्लोर 37 प्रतिशत प्रति एकड़, 600 ग्राम 100 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करना चाहिए. वहीं धान की रोपाई से 30 से 35 दिन में जब खरपतवार तीन से चार पता हो जाय, तो बीस पैरी बैक सोडियम 10 प्रतिशत प्रति एकड़, 600 ग्राम 100 लीटर पानी के साथ छिड़काव करने से खरपतवार पूरी तरह से समाप्त हो जाता है. किसान अगर खेत में खरपतवार को समाप्त नहीं करते हैं, तो उनके खेत में उपज में 40 प्रतिशत नुकसान हो जाता है. वहीं जैविक खेती जो सुरारी गांव में 54 किसानों का एक समूह पिछले तीन सालों से कर रहा है, उन सभी किसानों से फीडबैक प्राप्त किया गया जो संतोषजनक प्राप्त हुआ. साथ ही साथ मिट्टी जांच का रिपोर्ट 22 किसानों को किसान गोष्ठी में उपलब्ध कराया गया. मौके पर कार्यपालक सहायक सुब्रत कुमार भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version