लोकसभा चुनाव को लेकर थम गया विकास
लोकसभा चुनाव को लेकर थम गया विकास
लखीसराय. लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में विकास के पहिया पर विराम लग चुका है. जिले में विकास कार्य नहीं होने के कारण लोगों की समस्या बनी हुई है. लोकसभा चुनाव के मतगणना के बाद ही जिले में फिर से विकास का पहिया दौड़ सकता है. लोकसभा चुनाव को लेकर कई विकास कार्य नहीं हो रहे हैं. हालांकि मनरेगा से होने वाले विकास कार्य किया जाना है, लेकिन मनरेगा से भी कोई विकास कार्य वर्तमान में नहीं हो रहा है. जिले में ग्रामीण सड़क नाला आदि का निर्माण किया जाना है. बरसात आने से पूर्व कई मोहल्ले में नाला का निर्माण कर जल निकासी की व्यवस्था की जायेगी. वहीं हर घर नल का जल एवं सबसे कठिन चापाकल लगाना गर्मियों में जरूरी हो जाता है. जिले के करीब चौक चौराहा एवं रेलवे स्टेशन के समीप चापाकल फेल हो चुके हैं. जहां नया चापाकल लगाया जाना है. वहां आचार संहिता के कारण चापाकल नहीं लगाया जा रहा है. इस संबंध में पीएचईडी के अधिकारी एसपी सिंह का कहना है कि चापाकल आचार संहिता के बाद भी लगाया जायेगा. आचार संहिता के कारण चापाकल नहीं लगाया जा रहा है. जबकि चापाकल नया गाड़ना बहुत आवश्यक कार्य हो गया है. इधर, किऊल नदी में बनने वाली पुल का निर्माण भी आचार संहिता के कारण ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है