भगवान की भक्ति करो, तभी मानव जीवन होगा सफल: गौरी प्रिया
भगवान की भक्ति करो, तभी मानव जीवन होगा सफल: गौरी प्रिया
चानन. प्रखंड के धनबह गांव में आयोजित श्रीश्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में वृंदावन से पधारीं किशोरी गौरी प्रिया के कथा सुनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. उनके मधुर भजन कीर्तन से लोग झूम रहे हैं और भागवत कथा के रसपान कर रहे हैं. गुरुवार की रात कथा वाचिका किशोरी गौरी प्रिया ने प्रवचन के के माध्यम से बताया कि जो लोग राम नाम नहीं लेते, भगवान की भक्ति नहीं करते वह व्यक्ति मुर्दा के समान है. उन्होंने कहा कि संसार में मानव शरीर किसी तप या किसी कर्म से नहीं मिलती है. 84 लाख योनियों में किसी एक पर नजर भगवान की पड़ जाए तो वह मानव शरीर धारण कर लेता है. उन्होंने कहा कि संसार में आये हो तो भगवान का भक्ति करो. तभी मानव जीवन सफल होगा. इस यज्ञ में यज्ञ मंडप की परिक्रमा और माथा टेकने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है. यज्ञ को लेकर मीना बाजार भी लगाया गया. यज्ञ मंडप से उठने वाली निरंतर मंत्र उच्चारण और शंख की ध्वनि से सारा वातावरण भक्ति में बना हुआ है. संध्याकालीन महाआरती में भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. श्रद्धालुओं ने प्रवचन का आनंद उठा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है