19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नम आंखों से श्रद्धालुओं ने दी मां काली को विदाई

रविवार को कजरा रेलवे परिसर में स्थित मां काली मंदिर में स्थापित मां काली की प्रतिमा विसर्जन पीरीबाजार थाना क्षेत्र के खैरा गांव स्थित ठाकुरबाड़ी पोखर में किया गया.

कजरा. रविवार को कजरा रेलवे परिसर में स्थित मां काली मंदिर में स्थापित मां काली की प्रतिमा विसर्जन पीरीबाजार थाना क्षेत्र के खैरा गांव स्थित ठाकुरबाड़ी पोखर में किया गया. काली पूजा समिति के अध्यक्ष सन्नी कुमार ने बताया कि मां काली की प्रतिमा को विसर्जन के लिए सुबह कजरा बाजार, बिक्रमपुर, वासुदेवपुर, श्रीघना, मदनपुर, माधोपुर, अरमा, सहमालपुर, महसोनी, खैरा आदि गांवों का भ्रमण कराते हुए पीरीबाजार थाना क्षेत्र के खैरा गांव स्थित ठाकुरबाड़ी के तालाब में विसर्जन किया गया. साथ ही उन्होने बताया कि मां काली का विसर्जन खैरा तालाब में कराने की पीछे दैविक कारण है, इस लिए हर वर्ष मां काली की प्रतिमा का विसर्जन खैरा गांव स्थित ठाकुरवाड़ी के तालाब में किया जाता रहा है.

बड़हिया प्रतिनिधि के अनुसार,

नगर एवं प्रखंड क्षेत्र में मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन देर रात किया गया. मां काली की पूजा अर्चना के बाद बड़हिया नगर क्षेत्र के हाहा बंगला में स्थापित श्री मां बड़ी काली, मिसिर टोला में स्थापित मां काली सहित नगर एवं प्रखंड के अधिकांश प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया. गंगातट पर पूरे विधि विधान से मां की पूजा अर्चना की गयी तथा आरती उतारकर मां काली की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन यात्रा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.

मां काली की प्रतिमा विसर्जन को लेकर निकाली गयी शोभायात्रा

सूर्यगढ़ा. प्रतिमा विसर्जन के साथ सूर्यगढ़ा में काली पूजा संपन्न हुआ. बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर सूर्यगढ़ा से मां काली की प्रतिमा विसर्जन को लेकर शोभायात्रा निकाली गयी, जो सूर्यगढ़ा बाजार के चौक-चौराहे एवं ग्रामीणों से होकर किऊल नदी के पटेलपुर पुल घाट पहुंची. जहां प्रतिमा को नदी में विसर्जित किया गया. शोभायात्रा के दौरान माता के जयकारा से देर तक इलाका गुंजता रहा. ध्वनि विस्तारक यंत्र पर माता की भक्ति गीतों से लोग भक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे थे. लोगों ने माता की प्रतिमा का चरण स्पर्श कर अपना और अपने परिवार की मंगलकामना की प्रार्थना की. दर्जनों श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए. मौके पर बड़ी दुर्गा मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, बड़ी दुर्गा मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, रिषी साव, पूजारी अंशु पांडेय कई लोग मौजूद रहे . इधर, कजरा में आदर्श काली पूजा समिति द्वारा प्रतिभा विसर्जन को लेकर शोभायात्रा निकाली गयी. नगर भ्रमण के क्रम में शोभायात्रा आदर्श दुर्गा पूजा समिति मंदिर के समीप पहुंचा. जहां माता काली की महा आरती की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें