19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान की झुंझुनू वाली मां का भक्तों ने किया भव्य स्वागत

मारवाड़ी महिला समिति एवं राणी सती मंदिर प्रबंध समिति के भक्तों ने उनका भव्य स्वागत किया गया.

लखीसराय. राजस्थान के झुंझुनू वाली श्रीराणी सती दादी मां की दिव्य अखंड ज्योति शक्तिधाम लखीसराय पहुंचने पर रविवार को यहां की मारवाड़ी महिला समिति एवं राणी सती मंदिर प्रबंध समिति के भक्तों ने उनका भव्य स्वागत किया गया. उन सबको तिलक लगाया और आरती भी उतारी. इसके बाद झुंझुनू वाली मां की ज्योति एवं शक्तिधाम लखीसराय की ज्योति का मिलन कराया गया, ज्योति पर पुष्प बरसाई गयी. जय दादी का जयकारा लगा. भक्तों ने बताया कि झुंझुनु राणीसती दादी मां की दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को हजारों मील राजस्थान की यात्रा करनी पड़ती है, आज वहां की देवी मां की दिव्य अखंड ज्योति स्वंय चलकर हमारे द्वार पहुंच गयी. दिव्य ज्योति यहां आने पर भक्तों ने असीम अनुभूति का अनुभव किया. लखीसराय राणी सती मंदिर के मुख्य द्वार पर यहां की महिला भक्तों ने नव दुर्गा के रूप में दिव्य अखंड ज्योति का स्वागत किया. श्रीराणी सती मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना की गयी. संध्या में शहर के बाजारों में दिव्य ज्योति शोभायात्रा भी निकाली गयी. उत्साहित महिलाओं ने ग्रुप बनाकर सेल्फी ली और इस अखंड ज्योति यात्रा की अमिट छवियां बनी. ज्योति शोभायात्रा में राणीसती मंदिर प्रबंध कमिटी के मंत्री राजेश हरितवाल, संयोजक अशोक राजगढ़िया, मनोज ड्रोलिया, शैलेश तुलस्यान, मनोज दारूका, सपन कानोडिया, रामगोपाल ड्रोलिया तथा अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष शकुंतला बंका, सचिव सारिका बंका, कोषाध्यक्ष वीणा ड्रोलिया, सदस्य रेणु छापड़िया, विनीता संथालिया, डोली दारूका, आभा ड्रोलिया, कृतिका ड्रोलिया, एकता ड्रोलिया सहित अनेक महिलाएं शामिल थी.

आज से राणीसती मंदिर में दो दिवसीय भादो महोत्सव

लखीसराय. शहर के चितरंजन रोड स्थित श्रीराणी सती मंदिर परिसर में सोमवार से दो दिवसीय भव्य भादो महोत्सव का आयोजन किया गया. श्री राणीसती मंदिर प्रबंध समिति लखीसराय द्वारा दो एवं तीन सितंबर को आयोजित होने वाले महोत्सव में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया की प्रसिद्ध भजन कलाकार रौशनी शर्मा अपनी प्रस्तुति से भक्तों को मनोरंजित करेगी. श्री राणी सती प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रकाश कानोडिया, मंत्री राजेश हरितवाल एवं कोषाध्यक्ष मनीष बंका तथा संयोजक कमिटी के सदस्य अशोक राजगढ़िया, मनोज ड्रोलिया, शैलेश तुलस्यान, मनोज दारूका एवं सपन कानोडिया ने संयुक्त रूप से बताया कि दो सितंबर को सुबह 9:30 श्री झुंझनु वाली राणीसती दादी मां भाद्र अमावस्या से कार्यक्रम शुरू होकर, दादीजी की रसोई, अलौकिक श्रृंगार पूजन मेंहदी, हल्दी, गजरा व चुनरी उत्सव मनाया जायेगा. इसके बाद छप्पन भोग लगायी जायेगी. तीन सितंबर को महोत्सव के समापन अवसर पर चुनरी मंगलपाठ, प्रसाद वितरण, भंडारा व पुरुलिया की भक्ति कलाकार रौशनी शर्मा द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जायेगी. महोत्सव को सफल बनाने के लिए मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें