बाढ़ के प्रसिद्ध उमानाथ गंगा घाट से जल भरकर देवघर जा रहे विवेक कुमार फोटो संख्या 11- कष्टी देते हुए देवघर जाते विवेक कुमार. प्रतिनिधि, बड़हिया जहां लोग पुत्र की कामना के लिए अनेक तरह के अनुष्ठान करते हैं वहीं पटना जिलांतर्गत बाढ़ लेमुआबाद दरगाही टोला के शिवशंकर प्रसाद सिंह के पुत्र विवेक कुमार ने भोलेनाथ से अपने घर में बेटी होने की मन्नत पूरा होने पर दंडवत होते हुए देवघर की ओर रवाना हुए हैं. जब मन्नत पूरा हो गया तो उसने भोलेनाथ से किया वायदे के अनुसार बाढ़ के प्रसिद्ध बाबा उमानाथ गंगा घाट से जल भरकर दंड देते हुए देवघर के लिए निकल पड़े. गुरुवार को वह दंड देते हुए बड़हिया पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान विवेक कुमार ने बताया कि वह भोलेनाथ के भक्त है. उसे एक दो वर्ष का पुत्र है. भोलेनाथ से दूसरे संतान के रूप में बेटी होने की मन्नत मांगी थी. उसने बताया की सात माह पूर्व उसके घर में भोलेनाथ की कृपा से लक्ष्मी पैदा हुई. उन्होंने कहा कि पिछले माह 28 जुलाई को बाबा उमानाथ गंगा घाट से गंगा जल भरकर देवघर के लिए दंड देते हुए प्रस्थान किया. वह एक दिन में सुबह शाम मिलाकर मात्र दो किलोमीटर चलते हैं. उसने बताया कि एक माह में बाढ़ से बड़हिया पहुंचे है. देवघर पहुंचने में अभी लगभग तीन माह का समय और लगेगा. मौके पर उसका सहयोगी राजन कुमार, सत्येंद्र यादव, संजय कुमार साथ में पैदल चल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है