18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं ने मां चंद्रघंटा से मांगा आशीर्वाद

शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन शनिवार को भी श्रद्धालु मां दुर्गा की आराधना में पूरी तरह से लीन रहे.

बड़हिया. शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन शनिवार को भी श्रद्धालु मां दुर्गा की आराधना में पूरी तरह से लीन रहे. बड़हिया प्रखंड भर में दुर्गा मंदिरों एवं पूजा पंडालों में मां दुर्गा के तीसरे रूप माता चंद्रघंटा की पूजा श्रद्धा और भक्ति भाव से की गयी. दुर्गा मंदिरों में देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ आरती पूजन में तल्लीन रही. इधर, दुर्गा पूजा को लेकर पंडालों का निर्माण एवं सजावट कार्य पूजा समितियों द्वारा युद्ध स्तर पर जारी है. स्थानीय बड़ी दुर्गा स्थान, छोटी दुर्गा स्थान, थाना चौक दुर्गा मंदिर, गणेश मंदिर दुर्गा मंदिर, स्टेशन रोड दुर्गा मंदिर, इंदुपुर स्थित दुर्गा मंदिर, गंगासराय दुर्गा मंदिर में पंडितों द्वारा विधि विधान के साथ मां की आराधना व सप्तशती पाठ किया जा रहा है. पूजा समितियों द्वारा रंग-बिरंगी आकर्षक झांकी का निर्माण किया जा रहा है. भव्य पूजा पंडाल व आकर्षक निर्माण कराया जा रहा है. मूर्ति कलाकार द्वारा मां दुर्गा के नौ रूपों को जीवंत रूप दिया जा रहा है. बाजारों में पूजा को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है.

नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की हुई पूजा

सूर्यगढ़ा. नवरात्र को लेकर सूर्यगढ़ा क्षेत्र में माहौल भक्ति में बना हुआ है. नवरात्र के तीसरे दिन शनिवार को पूजा पंडालों एवं घरों में मां दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा हुई. दुर्गा सप्तशती के पाठ, आरती आदि से इलाका भक्ति की मंदाकिनी में डूबा नजर आया. दशहरा मेला को लेकर दुर्गा मंदिरों को लाइट एवं फूलों से आकर्षक तरीके के सजाया गया है. पूजा पंडाल के पास झूला आदि लगाया जा चुका है.

दुर्गा पूजा को लेकर बाजारों में बढ़ी भीड़

लखीसराय. दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. शहर के विद्यापीठ चौक, थाना चौक, नगर परिषद छोटी दुर्गा स्थान एवं नया बाजार के बड़ी दुर्गा स्थान तक सुबह शाम पूजा अर्चना एवं आरती की भीड़ होती है. जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक होती है. वहीं दिन में खरीदारों की भीड़ होती है. कपड़ा की दुकान के अलावा पूजन सामग्री एवं फल की दुकान पर खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है. इस बार दुर्गा पूजा में भीड़ रहते हुए डीएम के कड़े रूप के कारण लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़ रहा है.

दुर्गा पूजा को ले सजावट को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं लोग

लखीसराय. शहर के थाना चौक के शिव दुर्गा स्थान एवं पचना रोड में भारत माता मंदिर पूजा समिति के द्वारा क्षेत्र को काफी आकर्षित ढंग से सजाया जाता है. जिसे लोग शाम ढलते ही देख मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. बता दें कि थाना चौक एवं पचना रोड में स्पेस होने के कारण ही काफी आकर्षित ढंग से सजाया गया है. दुर्गा पूजा को लेकर शहर की पूरी तरह रौनक बढ़ रही है. हसनपुर दुर्गा मंदिर एवं किऊल रेलवे इंस्टीट्यूट दुर्गा स्थान परिसर में बच्चों के लिए एक से बढ़कर एक झूला लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें