21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगायी डुबकी

गुरु पूर्णिमा के स्नान को लेकर रविवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया.

बड़हिया. गुरु पूर्णिमा के स्नान को लेकर रविवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया. श्रद्धालुओं का हुजूम सूर्योदय के काफी देर पहले से ही बड़हिया के कॉलेज गंगा घाट पर गंगा में डुबकी लगाने पहुंच गये थे. गुरु पूर्णिमा के महत्वपूर्ण स्नान पर्व पर गंगा की धारा में पुण्य की डुबकी लगाने को श्रद्धालुओं की भीड़ बड़हिया गंगा घाट पर दोपहर तक जुटी रही. स्नान और दान पुण्य के लिए शुभ मानी जाने वाली गुरु पूर्णिमा पर आज बड़हिया कॉलेज घाट सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों में स्नान करने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगायी. मौके पर श्रद्धालुओं ने गंगातट पर जरूरतमंद व भिक्षुकों को दान पुण्य भी किया. सुबह से ही विभिन्न ट्रेन, निजी वाहनों द्वारा ढोल-बाजा के साथ तो महिलाएं गंगा मइया के गीत गाते हुए उनकी आराधना करते हुए सुबह से ही गंगा स्नान के लिए पहुंचना शुरू हो गयी थी. यह सिलसिला जो शुरू हो गया, तो पूरे दिन जारी रहा. मौके पर श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर पूजा-अर्चना कर गंगा घाट पर बैठे संतों व भिक्षुओं को भोजन करवाने के साथ ही दान देकर पुण्य कमाया. गंगा स्नान करने के उपरांत श्रद्धालुओं ने बड़हिया की विख्यात मां बाला त्रिपुरसुंदरी जगदंबा मंदिर तथा भक्त श्रीधर सेवाश्रम में स्थापित त्रिपुरेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की. वहीं अपने साथ लाये विभिन्न पात्रों में पवित्र गंगाजल लेकर अपने अपने घरों को प्रस्थान किया. पूर्णिमा पर गंगा स्नान व दान पुण्य का विशेष महत्व माना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें