गंगा दशहरा के मौके पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी

गंगा दशहरा के मौके पर रविवार की सुबह से ही गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बड़हिया नगर स्थित कॉलेज गंगा घाट पर भीड़ उमड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 6:12 PM

बड़हिया. गंगा दशहरा के मौके पर रविवार की सुबह से ही गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बड़हिया नगर स्थित कॉलेज गंगा घाट पर भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करने के बाद मां गंगा की पूजा-अर्चना एवं आरती की. बड़हिया में सुबह से ही गंगा स्नान व पूजा-पाठ करने का सिलसिला जारी रहा. सुबह से ही निजी वाहनों से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. श्रद्धालुओं द्वारा गंगा के तट पर धूप दीप एवं अगरबत्ती जलाने से पूरा वातावरण सुगंधित हो गया. सुबह से ही श्रद्धालु स्नान करने के लिए रेल व सड़क मार्ग से बड़हिया पहुंचे. हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का काफी महत्व रखता है. गंगा दशहरा यानी मां गंगा के स्वर्ग से धरती पर आने का दिन धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, गंगा दशहरा पर मां गंगा की पूजा करने से उनकी असीम कृपा प्राप्त होती है. हर साल ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि को गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाता है. सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, अपने पूर्वजों के उद्धार के लिए भागीरथ इसी दिन गंगा को धरती पर लेकर आये थे. तभी से गंगा दशहरा पर मां गंगा की पूजा और इसमें आस्था की डुबकी लगाने की परंपरा चली आ रही है. ऐसा करने से भक्तों का उद्धार हो जाता है. गंगा दशहरा के दिन गंगा में स्नान करना और दान-पुण्य करना अत्यधिक शुभ माना जाता है. इस पावन मौके पर गंगा में डुबकी लगाने में मनुष्यों को पाप से मुक्ति मिल जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version