शरद पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगायी आस्था की डुबकी
शरद पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को हजारों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने बड़हिया प्रखंड के विभिन्न गंगा घाटों में आस्था की डुबकी लगायी.
बड़हिया. शरद पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को हजारों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने बड़हिया प्रखंड के विभिन्न गंगा घाटों में आस्था की डुबकी लगायी. तदुपरांत बड़हिया की विख्यात सिद्ध मंगलापीठ मां बाला त्रिपुरसुंदरी जगदंबा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर मनोकामना पूर्ण होने की मन्नतें मांगी. गुरुवार को जमुई, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय आदि जिला से शरद पूर्णिमा को गंगा स्नान करने के पवित्र उद्देश्य से श्रद्धालुओं का बड़हिया आना शुरू हो गया था. बड़हिया रेलवे स्टेशन, डॉ राममनोहर लोहिया चौक विश्रामालय, जगनानी धर्मशाला, थानेश्वरी दुर्गा स्थान, बीएनएम कॉलेज, श्रीधर सेवाश्रम सहित कई स्थानों पर मंगलवार की शाम से ही श्रद्धालुओं का जमघट लगा रहा. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के गंगा स्नान करने तथा महिला श्रद्धालुओं के सामूहिक भक्ति गीत के गायन से बड़हिया एवं आसपास का माहौल धार्मिक हो गया. मेला को लेकर बड़हिया स्टेशन रोड, लोहिया चौक, श्रीकृष्ण चौक, कॉलेज घाट, जैतपुर घाट, मां बाला त्रिपुरसुंदरी मंदिर रोड सहित दर्जनों स्थानों पर खिलौना, शृंगार प्रसाधन, पूजा सामग्री, चाट,जलेबी, मिठाई आदि की अस्थाई दुकानें खुल गयी थी, जिसपर श्रद्धालुओं का भीड़ लगा रहा. लिट्टी, सिंघाड़ा, चाट, जलेबी की दुकानें आकर्षण का केंद्र बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है