भक्तों ने की मां स्कंदमाता की आराधना

नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गयी. इनकी पूजा से मां की कृपा से वैभव की प्राप्ति होती है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 9:15 PM

लखीसराय. नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गयी. इनकी पूजा से मां की कृपा से वैभव की प्राप्ति होती है. पांचवे दिन भी मंदिरों में विद्वान पंडित के मंत्र दोपहर तक दूर-दूर तक गूंजता रहे. विद्यापीठ चौक थाना चौक के साथ-साथ नगर परिषद के मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान महिलाओं की भीड़ देखी गयी. वहीं शाम को शहर के सभी दुर्गा मंदिर के पंडालों में महिलाओं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की गयी. मंगलवार को मां के छठे स्वरूप माता कात्यायनी की पूजा की जायेगी. शहर के पुरानी बाजार के इस बार सभी मंदिर का काफी आकर्षित तरीके से सजावट की गयी है. शाम ढलते ही चारों तरफ चकाचौंध का वातावरण बन जाता है. वहीं मंदिरों के आसपास विभिन्न तरह की दुकानें भी सजने लगी, जिससे कि मेला का माहौल बनते हुए दिखायी दे रहा है.

बच्चों ने मां दुर्गा के नौ रूपों को किया प्रस्तुत

लखीसराय. शहर के बालिका विद्यापीठ के प्रांगण में सोमवार को नवरात्रि के पावन अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. साथ ही बाल भवन की संचालिका नैना पासवान एवं ललित कला विभाग के शिक्षक पार्थ सरकार, गौरव कुमार एवं प्रसाद दास के कुशल नेतृत्व में बाल भवन द्वारा रंगारंग कार्यक्रम को भी प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के कला, संस्कृति एवं खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन एवं विद्यालय की प्राचार्य कविता सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 9वीं व 10वीं की छात्राओं के द्वारा ‘दुर्गा दुर्गनाशिनी’ गीत की मनमोहक प्रस्तुति के साथ की गयी. इस दौरान उपस्थित लोग माता की भक्ति में डूबे दिखे. वहीं बाल भवन की छात्राओं के द्वारा मां दुर्गा के नौ रूपों को प्रस्तुत किया गया. जिसमें अंचला प्रकाश ने शैलपुत्री, साक्षी प्रिया ने ब्रह्मचारिणी, जिया राज ने चंद्रघंटा, अदिति ने कुष्मांडा, आराध्या ने स्कंदमाता, साक्षी प्रिया ने कात्यायनी, तान्या ने कालरात्रि, अनिका कौशिक ने महागौरी एवं रश्मि ने सिद्धिरात्रि के रूप की प्रस्तुति दी. वहीं कक्षा 10वीं ‘सी’ के छात्र प्रणव कुमार के द्वारा अंग्रेजी में एवं त्रियंबक मिश्रा के द्वारा हिंदी में भाषण की प्रस्तुति दी गयी. अपने भाषण में दोनों ही छात्रों ने दुर्गा पूजा की महत्ता को उजागर किया और इसे असत्य पर सत्य की जीत का पर्व बताया. जिसके बाद बाल भवन ‘यूकेजी व दूसरी’ कक्षा के बच्चों द्वारा ओ शेरावाली… गीत पर डांडिया नृत्य और कक्षा एक से पांच तक के बच्चों ने मेरे मां के बराबर…गीत पर गरबा नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति दी. जिसे उपस्थित लोगों ने काफी सराहा. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बाल भवन की संचालिका, शिक्षिकाओं एवं ललित कला विभाग के शिक्षकों को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया.

स्कूली बच्चों ने दी मां नवदुर्गा की जीवंत प्रस्तुति

लखीसराय. नवरात्रि के पांचवें दिन सोमवार को स्कंदमाता की पूजा-अर्चना करने का विधान है. स्कूली बच्चों ने स्कंदमाता नवदुर्गा की जीवंत प्रस्तुति दी. माता दुर्गा की परिधान सजी छात्राओं की आरती उतारी गयी. रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों की खूबसूरत लघु नाट्य प्रस्तुति से उपस्थित दर्शक गदगद हो गये. लाल इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन ममता देवी व डायरेक्टर मुकेश कुमार की देखरेख में आयोजित लघु नाटिका में बच्चों ने मां नव दुर्गा स्वरूपा स्कंदमाता की साक्षात दर्शन करायी. छात्रा कुमारी गुनगुन ने माता शैलपुत्री, राधा ने मां ब्रह्मचारिणी, पूजा ने मां चंद्रघंटा, मुस्कान ने माता कुष्मांडा एवं कुमारी अनुप्रिया ने स्कंदमाता की भूमिका में निभायी, जबकि छात्रा कुमारी आयुषी मां कात्यायनी, स्तुति माता कालरात्रि, वैष्णवी माता महागौरी, आराधना माता सिद्धिदात्री एवं कुमारी शालू ने महिषासुर की भूमिका बखूबी निभायी. मौके पर स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार ने बच्चों के बीच प्रसाद स्वरूप फल व मिठाई वितरित किया. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा की पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना करने से मनुष्य को हर संकटों से छुटकारा मिलता है. सुख, समृद्धि, आत्म को संतुष्टि व शांति मिलती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version