एक शाम शहीदों के नाम भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन

एक शाम शहीदों के नाम भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 7:21 PM

चानन. प्रखंड के धनबह गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्रीश्री 108 महालक्ष्मी नारायण यज्ञ के समापन के बाद भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. जिसका नाम एक शाम शहीदों के नाम दिया गया. जिसमें झारखंड, पश्चिम बंगाल से आये कलाकारों द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के सैनिकों पर हमें गर्व है. संबोधन के बाद गायक सतीश कुमार के द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम को शुरू किया गया. इस दौरान ‘हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए’ गीत को कलाकारों पूजा राज, काजल कुमारी, अमन, मोना भावना, रॉकी द्वारा प्रस्तुत किया गया. वहीं कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीत पेश किया गया. इस दौरान गीतों के धुनों पर दर्शक भक्ति जागरण का लुत्फ उठाते रहे. इससे पूर्व कार्यक्रम शुरू होने से पहले बाहर से आये हुए कलाकारों एवं अतिथियों को उप मुखिया सकलदेव बिंद, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव द्वारा सभी कलाकारों को गमछा देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर यज्ञ के नेतृत्व कर रहे जयदेव महाराज जी मंच संचालन कर रहे हैं. पीएन शेखर, एनाउंसर शिबू कुमार, सुनील कुमार वर्मा, हरिचरण साव, शंभू नाथ मंडल, सुधीर मंडल, राजेंद्र राय सहित म्यूजिशियन मनीष कुमार एवं बमबम कुमार तथा सुनील कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version