हरी चादर योजना अंतर्गत किसानों को किया गया ढैंचा बीज का वितरण
प्रखंड अंतर्गत कृषि भवन में हरी चादर योजना अंतर्गत किसानों के बीच ढैंचा बीज का वितरण कार्य प्रारंभ किया गया.
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत कृषि भवन में हरी चादर योजना अंतर्गत किसानों के बीच ढैंचा बीज का वितरण कार्य प्रारंभ किया गया. मौके पर प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी राजीव राय, कृषि समन्वयक जितेंद्र कुमार झा, चंद्रभूषण कुमार, कृषि सलाहकार वरुण कुमार सिंह, अजय कुमार, मदन पासवान, संजय कुमार चौधरी, उचित कुमार, रंजीत कुमार, संजय कुमार दास, प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. इस संबंध में जानकारी देते हुए कृषि समन्वयक चंद्रभूषण कुमार व जितेंद्र कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत कुल सात हजार हेक्टेयर में धान की फसल कब लगायी जाती है. उससे पहले हरी चादर योजना के अंतर्गत कुल 29 क्विंटल ढैंचा के बीज का वितरण किसानों के बीच किया जाना है. जिसमें 20 क्विंटल ढैंचा के बीज का वितरण लगभग दौ सौ किसानों के बीच किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि प्रति हेक्टेयर आठ किलो ढैंचा का बीज बुवाई की जाती है. इस बीच खरीफ फसल में धान के बीज के लिए रामगढ़ चौक प्रखंड के वातावरण के अनुसार अधिक उपज देने वाली धान के डेढ़ सौ क्विंटल बीज का डिमांड जिला से किया गया है. इसके लिए किसान को ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुका है. सभी किसान धान के बीज प्राप्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन ससमय कर लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है