टीसीसी क्रिकेट कप: धरहरा की टीम ने टीसीसी सूर्यगढ़ा को हराकर खिताब पर जमाया कब्जा
स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर के खेल मैदान में में आयोजित तीन मैचों की श्रृंखला में धरहरा की टीम ने फाइनल मैच में सूर्यगढ़ा टीसीसी को एक विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया.
सूर्यगढ़ा. स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर के खेल मैदान में में आयोजित तीन मैचों की श्रृंखला में धरहरा की टीम ने फाइनल मैच में सूर्यगढ़ा टीसीसी को एक विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यगढ़ा टीसीएस की टीम निर्धारित 25 ओवर के मैच में 24 वे ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 182 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही. टीसीसी सूर्यगढ़ा की ओर से विशाल उर्फ मखरू के 30, धर्मवीर के 27 और घनश्याम के 21 रनों का योगदान दिया. धरहरा क्रिकेट टीम के गेंदबाज राहुल ने तीन और शब्बीर ने दो विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी धरहरा की टीम ने अपने 9.2 ओवर रहते जीत हासिल कर ली. जिसमें धरहरा के बल्लेबाज गोपाल के महत्वपूर्ण 49, मोनू ने 33 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया. टीसीसी सूर्यगढ़ा के गेंदबाज ऋषि ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखायी. धरहरा के हरफनमौला खिलाड़ी को तीन विकेट हासिल करने के लिए और बल्ले से 12 रनों के योगदान के लिए मैन ऑफ द मैच का पारितोषिक दिया गया. सूर्यगढ़ा के धर्मवीर को पूरे टूर्नामेंट में गेंद के साथ 12 विकेट हासिल करने तथा बल्ले के साथ 100 बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पारितोषिक दिया गया. मुख्य अतिथि नगर परिषद उपसभापति बालेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ बालो मुखिया, वार्ड पार्षद संतोष कुमार एवं वार्ड पार्षद सह भाजपा के नगर अध्यक्ष रौशन कुमार उर्फ सुग्गा झा के हाथों दोनों टीमों को विजेता और उपविजेता कप दिया गया. अंपायर राजा गोयल एवं अमर सिंह, स्कोरर अनंत कुमार एवं कॉमेंटेटर अमरजीत कुमार कक्कू व रविराज ने अपनी मैच में अपनी भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है