नोमा गांव में डायरिया का कहर, दस्त व बुखार से पीड़ित हैं 40 से अधिक ग्रामीण
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नोमा गांव में डायरिया दस्त, बुखार आदि से ग्रसित हो लगभग 40 लोग बीमार हो गये. जहां आनन-फानन में कुछ लोगों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में भर्ती कराया गया, तो कुछ लोगों को सीएचसी हलसी में भर्ती कराया गया.
हलसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नोमा गांव में डायरिया दस्त, बुखार आदि से ग्रसित हो लगभग 40 लोग बीमार हो गये. जहां आनन-फानन में कुछ लोगों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में भर्ती कराया गया, तो कुछ लोगों को सीएचसी हलसी में भर्ती कराया गया. जहां उपस्थित चिकित्सक द्वारा उपचार किया जा रहा है. चिकित्सक डॉ रहमान ने बताया की एक-एक कर डायरिया से ग्रसित कुल 20 मरीज पहुंचे हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं सबसे ज्यादा मरीज नोमा गांव का है, जहां मेडिकल टीम भेजा गया है. उन्होंने कहा कि लोगों को बदलते मौसम को देखते हुए परहेज में रहना चाहिए. वहीं उपस्थित डॉक्टर ने लोगों से बार बार सावधानी रखने की अपील कर रहे हैं एवं साफ-सफाई पर ध्यान देने के लिए कहा गया है. वहीं खानपान और पीने के पानी को गर्म कर कर ही पीने की सलाह दी जा रही है. जिससे डायरिया दस्त पर रोकथाम किया जा सकता है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार शाम तक सभी ठीक थे. जिसके बाद अहले सुबह से एक एक कर कुल 40 लोग डायरिया से ग्रसित हो गये हैं. जिससे गांव में भय का माहौल बना है. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि एक घर से सात लोग चार लोग डायरिया का शिकार हो गये हैं. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी के डाटा ऑपरेटर दिलीप कुमार भी डायरिया का शिकार हुए हैं एवं एक अन्य व्यक्ति कोणाग गांव से डायरिया का शिकार होने की सूचना मिली है. वहीं नोमा गांव से डायरिया का शिकार लोगों की पहचान किशोरी सिंह, चमक लाल, मुस्कान कुमारी, बेबी देवी, गोलू कुमार, मुस्कान कुमारी, कन्हैया कुमार, पूजा कुमारी, रिंकू देवी एवं अन्य लोगों के रूप में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है