Lakhisarai News : पीएचइडी कर रहा गुमराह, नल जल योजना का नहीं मिला लाभ

वार्ड पार्षद पुतुल देवी ने जिला परिवहन मंत्री सह प्रभारी मंत्री शीला मंडल कौ सौंपा मांग पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 9:47 PM

लखीसराय.

जिला मुख्यालय पुरानी बाजार चितरंजन रोड से जुड़ी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 की वार्ड पार्षद पुतुल देवी ने जिला परिवहन मंत्री सह प्रभारी मंत्री शीला मंडल से वार्ड में समुचित तरीके से नल जल योजना का लाभ दिलाने की मांग की है. मंत्री को सौंपे मांग पत्र में कहा है कि पीएचइडी विभाग द्वारा नल जल योजना के नाम पर सड़कों को तोड़कर यूं ही छोड़ दिया गया है. जबकि वार्ड के किसी भी भाग में किसी के घर में भी पानी पहुंचाने का कार्य न करके विभाग को गलत रिपोर्ट सौंपकर गुमराह किया गया है. विभाग को वार्ड नंबर तीन से वार्ड नंबर 12 तक नल जल योजना की व्यवस्था करने का दायित्व दिया गया था. नगर परिषद की प्रायः सभी बैठकों में पिछले साल से ही पीएचइडी की लापरवाही को लेकर अंगुली उठती आ रही है. परंतु अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं दिख रहा है. इसमें घोर लापरवाही बरती गयी है. इन्होंने विभागीय जांच कर उचित कार्रवाई के साथ-साथ वार्ड में समुचित तरीके से नल जल योजना का लाभ दिलाने की मांग रखी है. लगभग एक वर्ष से भी अधिक समय पूर्व इस वार्ड के दक्षिणी दिशा में नल जल योजना को लेकर तोड़ी गयी सड़क के कारण इन दिनों जल निकासी का रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है. पूर्व से पीसीसी ढलाई युक्त सड़क को पाइप बिछाने के दौरान खोदने के उपरांत उसकी मरम्मत के नाम पर मिट्टी बालू भरकर सिर्फ टिपकारी कर दी गयी है. कई जगह तो यह अभी भी यूं ही छोड़ दिये जाने से गली से दोपहिया वाहन को भी निकलने में परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version