डीआईजी ने एसपी कार्यालय व पुलिस लाइन का किया निरीक्षण
जिले में लड़की अपहरण मामलों सहित अन्य पेंडिंग केस की समीक्षा
एसपी कार्यालय में जिले के लंबित मामलों की डीआईजी ने की समीक्षा
पुलिस लाइन में वाहनों के रद्दीकरण की समीक्षा के बाद रद्द वाहनों का किया चयन
लखीसराय. मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक संजय कुमार ने गुरुवार को लखीसराय पहुंच एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एसपी पंकज कुमार एवं एसडीपीओ शिवम कुमार के साथ बैठक कर जिले के लंबित मामलों की समीक्षा की. इस संबंध में एसपी श्री कुमार ने बताया कि डीआईजी का रूटीन कार्यक्रम था. इस दौरान उनके द्वारा जिले में लड़की अपहरण मामलों सहित अन्य पेंडिंग केस की समीक्षा की गयी. साथ ही पेंडिंग मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया गया. इसके बाद डीआईजी के द्वारा पुलिस लाइन पहुंचकर वाहनों के रद्दीकरण की समीक्षा की गयी. इस दौरान रद्द किये जाने वाले वाहनों का चयन किया गया. मौके पर एमवीआई, लेखा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. वहीं निरीक्षण के उपरांत डीआईजी ने बताया कि वे अपने रूटीन निरीक्षण कार्यक्रम के तहत लखीसराय आये थे. उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन में पूर्व से निर्धारित वाहनों के रद्दीकरण कार्य के लिए तिथि निर्धारित थी. जिसके लिए वे यहां पहुंचे.—————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है