लखीसराय. मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी संजय कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्यशैली को इफेक्टिव बनाने पर बल दिया. इस दौरान डीआइजी ने मुख्य रूप से जिले में कार्यरत 112 नंबर के पुलिस वाहन जिस पर एक अधिकारी व तीन पुलिस कर्मी मौजूद रहते हैं को कई निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 112 नंबर वाहन के पुलिस पदाधिकारी 24×7 कार्य करें. वे अपने अपने क्षेत्र में डोर-टू-डोर जाकर सत्यापन करें. जहां रेंटर है उसका सत्यापन करें. उनके पुलिस रिकार्ड को खंगाले. वहीं बाइक चालित पुलिस कर्मियों को भी यही दिशा निर्देश दिया. बैठक में सभी थाना में महिला हेल्प डेस्क को एक्टिव करने की बात कही. साथ ही कहा कि महिला डेस्क पर शिकायत के लिए पहुंचे आवेदिका के आवेदन को आधे घंटे के अंदर पुलिस पदाधिकारियों को देकर उसकी जांच करायें. वहीं आवेदिका को भी उनके जांच के कार्यों की जानकारी दें. इसके साथ ही डीआईजी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि थाना में आवेदक को आधे घंटे से अधिक समय तक नहीं रोकें. उनके आवेदन पर सुनवाई करें. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए एसपी पंकज कुमार ने बताया कि उपरोक्त बातों के अलावा पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. जिसमें बालू के अवैध परिवहन पर रोक व शराब के खिलाफ कार्रवाई सहित कई अन्य बातें शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है