बीच सड़क पर गंदा पानी बहने से ग्रामीणों में आक्रोश
हलसी. प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत सिरखिंडी पंचायत के बहछा गांव के ग्रामीण पिछले 15 वर्षों से ग्रामीण रास्ता को लेकर आज भी 90 के दशक में ही लोग जी रहे हैं. ग्रामीण सड़क पर नल जल का पानी, नाली का गंदे पानी एवं बरसात के पानी रहने से बड़े-बड़े गड्ढे व कीचड़ हो जाने से लोग गंदे रास्ते पर चलने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने बताया कि नाला नहीं होने के कारण नाली का पानी सड़क पर ही बह रहा है. जिससे सड़क चलने लायक नहीं रह गया है. ग्रामीणों ने कहा कि एक तरफ सरकार बिहार के सभी गांव को मॉडल बनाने की बात कर रही है तो वहीं बहछा गांव की जनता आज के समय में भी 90 के दशक में जीने को मजबूर है. इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधियों को भी इससे अवगत कराया गया है. इसके अलावा कई बार आवेदन भी दिया गया है. उसके बावजूद भी हम लोग नाले का गंदे पानी के रास्ते आने जाने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने कहा कि इसी गांव के रास्ते प्रतिदिन सरकारी आदमी के अलावे किसान राहगीर आते जाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि रास्ते में अधिक गड्ढे हो जाने के कारण कई बार घटना भी हुआ है. ग्रामीणों ने कहा कि इस रास्ते साइकिल और बाइक की बात तो छोड़ दीजिए इंसान का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि धान बोने के लिए खेतों में पानी हो या ना हो लेकिन हमारे गांव के मुख्य मार्ग पर सालों भर गंदा पानी जमा रहता है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी हो जाने से भिन्न-भिन्न प्रकार के रोग फैलने का भय हमेशा लगा रहता है. ग्रामीण ने बताया कि ग्रामीण सड़क को लेकर विभाग एवं जनप्रतिनिधि को भी कई बार आवेदन दिया गया है, लेकिन विभाग एवं जनप्रतिनिधि के द्वारा कई वर्ष बीतने के बावजूद भी अभी तक इस दिशा में कार्रवाई नहीं किया गया है.ग्रामीणों ने कहां की इसी रास्ते से होकर लखीसराय, चेवाड़ा, शेखपुरा, बरबीधा एवं अन्य जगह जाने के लिए मुख्य मार्ग के रूप में किया जा सकता है. लेकिन रास्ते में कीचड़ और पानी रहने के कारण आने जाने परेशानी का सामना करना पड़ता है.तत्काल अंचलाधिकारी अंजली को नाले के निर्माण को लेकर जमीन मुहैया कराने को लेकर लिखित प्रतिवेदन दिया गया है. जमीन उपलब्ध होने के उपरांत नाला का निर्माण करते हुए मनरेगा से सड़क की ढलाई की जायेगी.
अर्पित आनंद, बीडीओB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है