सूर्यगढा
गुरुवार की अपराह्न सूर्यगढ़ा नगर परिषद कार्यालय में मुख्य सभापति रूपम देवी की अध्यक्षता में नगर परिषद सूर्यगढ़ा के साधारण बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में रोशनी का त्योहार दीपावली एवं लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर शांतिपूर्ण संपन्न करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सूर्यगढ़ा नगर परिषद के चिह्नित 11 छठ घाट में साफ सफाई, घाटों की बेरिकेटिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई. वार्ड नंबर दो के वार्ड पार्षद अमित पटेल, वार्ड संख्या 14 के वार्ड पार्षद अभिषेक आनंद, संतोष कुमार सहित अन्य वार्ड पाषर्दों का कहना था कि छठ पर्व के पहले नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छठ घाटों की स्थिति का जायजा लिया जाय ताकि आवश्यकता अनुसार वाहन व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके. कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि जिन छठ घाटों पर लोगों की अधिक भीड़ होती है वहां विशेष सतर्कता बरती जायें. इसके पहले कोऑर्डिनेटर मोहम्मद कलाम द्वारा सूर्यगढ़ा नगर परिषद का डिजिटल मैप बनाने की कार्ड योजना के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया. उन्होंने बताया कि सर्वेयर घर-घर जाकर डेटा संग्रह करेंगे. इस डिजिटल मैप में अस्पताल, सड़क, नाला सभी कुछ स्पष्ट रूप से दिखेगा. बैठक में उप मुख्य पार्षद बालेश्वर सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी श्वेता कुमारी, प्रधान सहायक प्रिंस कुमार, वार्ड पार्षद अभिषेक कुमार, संतोष कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है