किसान गोष्ठी में फसल की पैदावार बढ़ाने पर हुई चर्चा

किसान गोष्ठी में फसल की पैदावार बढ़ाने पर हुई चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 7:48 PM

बड़हिया. नगर स्थित श्री जगदंबा हिंदी पुस्तकालय के सभागार में बुधवार को किसान गोष्ठी सह संवाद का कार्यक्रम हुआ. जिसकी अध्यक्षता पुस्तकालय संचालन समिति के अध्यक्ष अशोक प्रसाद सिंह और संचालन किसान समिति के कोषाध्यक्ष रामनारायण सिंह उर्फ संजय सिंह ने किया. गोष्ठी को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त कृषि विशेषज्ञ रंजन कुमार सिंह ने कहा कि मिट्टी की संरक्षा, सुरक्षा, उसकी उर्वरा शक्ति को बनाये रखने तथा फसल के पैदावार को बढ़ाने के लिए (ओडब्ल्यूडीसी) ओरिजनल वेस्ड डी कंपोजर को अपनाना अति आवश्यक है. यह कृषि और किसानों के लिए अति उत्तम है. उन्होंने जैविक खेती को बढ़ावा दिये जाने पर बल दिया. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जब हम लोग लगातार ही रासायनिक खाद और कीटनाशकों का प्रयोग करते आ रहे हैं तो इसके उपयोग को अचानक और एकाएक बंद नहीं कर सकते. इसकी मात्रा को लगातार कम करते हुए ही हम कार्बनिक खेती की ओर बढ़ सकेंगे. गोष्ठी के बीच कृषि को लेकर अन्य भी विस्तृत संवाद हुए. उपस्थित किसानों के द्वारा पूछे गये हर प्रश्नों का उत्तर और समस्याओं के समाधान से संबंधित सलाह दिये गये. मौके पर किसान समिति के संयोजक संजीव सिंह, पुस्तकालय के पूर्व अध्यक्ष व किसान नेता श्याम नंदन सिंह, अवधेश सिंह, श्रीनंदन सिंह, पंकज कुमार सिंह, चक्रधारी सिंह, अजय सिंह, घंटी कुमार, प्रवीण कुमार झुन्नू, मुकुंद कुमार, लक्ष्मण कुमार, सुरेश प्रसाद माधुर्य सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version