रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय में रामगढ़ चौक दिव्यांग संघ की बैठक प्रखंड दिव्यांग संघ के अध्यक्ष अमीर दास की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिला दिव्यांग संघ के सचिव अरुण पासवान, जिला उपाध्यक्ष नरेश चौधरी, दिव्यांग रामनंदन पंडित, रंजीत कुमार, भूषण सिंह, नेहा कुमारी, अनिता देवी आदि दर्जनों दिव्यांग उपस्थित थे. बैठक की जानकारी देते हुए प्रखंड दिव्यांग संघ के अध्यक्ष अमीर दास ने बताया कि आगामी एक से तीन दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग संघ का दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन है. इसकी जानकारी सभी को दी गयी. साथ ही साथ उन लोगों के साथ जो सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. वे लोग पूर्व से ही बिजली बिल माफ करने अंत्योदय कार्ड आवास योजना में पांच प्रतिशत आरक्षण, भूमिहीन दिव्यांगों को पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने एवं पेंशन की राशि छह हजार रुपये तक बढ़ाने की मांग करते आ रहे हैं. इन सभी मांगों को लेकर ही आगामी एक से तीन दिसंबर तक दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर दिव्यांगों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा. जिसको सफल बनाने को लेकर इस बैठक में चर्चा की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है