ई-रिक्शा चालक संघ की बैठक में सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा

जिला मुख्यालय नया बाजार वार्ड संख्या 24 में स्थित शिव मंदिर के परिसर में रविवार को लखीसराय जिला ई-रिक्शा चालक संघ की बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 6:49 PM

लखीसराय. जिला मुख्यालय नया बाजार वार्ड संख्या 24 में स्थित शिव मंदिर के परिसर में रविवार को लखीसराय जिला ई-रिक्शा चालक संघ की बैठक आयोजित की गयी. संघ द्वारा निर्धारित पांच जनवरी को संगठन के सम्मेलन को लेकर विचार-विमर्श कर तैयारी की समीक्षा की गयी. निर्धारित सम्मेलन के लिए गठित स्वागत समिति के स्वागत अध्यक्ष शंभू कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सम्मेलन को लेकर प्रचार-प्रसार किये जाने पर बल दिया गया. नया बाजार सम्राट अशोक भवन में निर्धारित सम्मेलन का उद्घाटन राज्य सचिव राजकुमार झा द्वारा किया जायेगा. संघ के सभी सदस्यों से इस सम्मेलन की सफलता को लेकर लगातार संपर्क बनाये रखने को लेकर निर्देशित किया गया. बैठक में स्वागत समिति के संरक्षक मोती साह, सचिव वार्ड पार्षद सुनील कुमार समेत स्वागत समिति के अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version