बड़हिया. नगर स्थित श्री जगदंबा हिंदी पुस्तकालय के सभागार में रविवार को एक बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता पुस्तकालय समिति के वरिष्ठ सदस्य व सेवानिवृत्त शिक्षक मिथिलेश प्रसाद सिंह और संचालन समिति सचिव सुरेश प्रसाद माधुर्य ने किया. आहूत बैठक के बीच शताब्दी समारोह के समापन और स्मारिका के लोकार्पण विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. जिसके बाद स्मारिका में शामिल होने वाले लेखों का लेखकों द्वारा प्रूफरीडिंग का काम किया गया. ज्ञात हो कि स्वयं के स्थापना का सौ वर्ष पूरा कर चुके श्री जगदम्बा हिंदी पुस्तकालय का शताब्दी समारोह वर्ष 2023 में मनाया गया था. इस कड़ी में शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर एक स्मारिका का लोकार्पण होना है. जिसको लेकर बुलाये गये इस बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर बिंदुवार चर्चा की गयी. मौके पर श्रीकांत ठाकुर, रामनारायण सिंह, संजीव कुमार, विजय कुमार, घनश्याम कुमार, रामप्रवेश कुमार, शेखर शर्मा, दिग्विजय कुमार, शशिकांत मिश्रा, हर्ष राज आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है