लखीसराय. जिला मुख्यालय स्थित अशोक धाम मोड़ एनएच 80 के समीप लखीसराय संग्रहालय में बुधवार को महामना मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भव्य रूप से मनायी गयी. मौके पर प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, विद्यार्थी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर स्काउट गाइड के बच्चों और बालिका विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिससे माहौल भावनात्मक और प्रेरणादायक हो गया. मौके पर डीएम ने महामना मालवीय के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा के माध्यम से समाज को एक नयी दिशा दी. वहीं डीइओ यदुवंश राम ने कहा कि मालवीय जी ने हरिजन समाज के उत्थान और स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभायी. उनके विचार आज भी प्रेरणादायक हैं. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की गयी. खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन ने कहा कि अटल जी एक महान कवि, वक्ता और दूरदर्शी राजनेता थे. उनके नेतृत्व में भारत ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है