मुंगेर लोकसभा चुनाव में जीत-हार पर हो रही चर्चा

मुंगेर लोकसभा चुनाव में जीत-हार पर हो रही चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:47 PM

पीरीबाजार. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मुंगेर लोकसभा में मतदान पूरा होने के बाद पीरीबाजार क्षेत्र के चौक-चौराहों पर चुनाव में जीत हार के आंकड़ों पर चर्चा शुरू हो गयी है. स्थानीय स्तर पर पार्टी नेता इनपुट से मिले वोटिंग के आंकड़े को दिमाग के तराजू पर तौल कर अपने-अपने उम्मीदवारों को जीत का दावा करने में लगे हैं, फिर भी स्थानीय लोगों में सभी स्थानों पर एक ही प्रश्न है कि कौन होगा मुंगेर लोकसभा का सांसद. क्या मुंगेर में फिर से एनडीए का तीर चलेगा राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की सांसदी बरकरार रहेगी या फिर कुमारी अनिता का लालटेन जलेगा. राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी गांवों में अपने समर्थकों से आंकड़े जुटाने शुरू कर दिये हैं कि नतीजे किसके पक्ष में आ रहें हैं. वोटिंग के बाद लोग मुंगेर लोकसभा सीट पर दो प्रमुख प्रत्याशियों को मिले संभावित वोटों के आंकड़े दिमाग के तराजू पर तौल कर जोड़-घटाव करने में लगे हैं. कुछ समर्थक जहां जातीय समीकरण व पार्टी गठबंधन के आधार पर वोटिंग होने की चर्चा कर जीत-हार का दावा कर रहे हैं. जबकि कुछ समर्थक राष्ट्रीय मुद्दों पर वोटिंग होने की बात कह जीत हार का दावा कर रहे हैं. चौक-चौराहों के चाय-पान की दुकानों पर जुटे लोगों के बीच केवल चुनावी परिणाम किसके पक्ष में होगी इस पर मंथन होता दिख रहा है. कुल मिलाकर सभी पार्टी समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस बार लोकसभा चुनाव में 13 मई को हुई वोटिंग के बाद मुंगेर में जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं राजद के कुमारी अनिता के बीच आमने-सामने टक्कर होने के बात चल रही है. हालांकि दोनों प्रमुख उम्मीदवारों सहित कुल 12 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो चुका है. अब चार जून को ईवीएम खुलने के बाद ही यह पता चल पायेगा कि जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version