24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीआइपी से लोगों को जोड़ने को लेकर हुई चर्चा

प्रखंड मुख्यालय स्थित वीआइपी कार्यालय में रविवार को सदस्यता अभियान को लेकर बैठक आयोजित हुई.

हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित वीआइपी कार्यालय में रविवार को सदस्यता अभियान को लेकर बैठक आयोजित हुई. बैठक में सदस्यता अभियान चलाये जाने पर गंभीरता के साथ चर्चा करते हुए इससे जुड़ने का आह्वान किया गया. बैठक वीआइपी के प्रखंड रामाशीष प्रसाद निराला के नेतृत्व में रखी गयी. जिसमें कहा गया कि बूथ स्तर तक पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जाना है. इस दौरान बैठक में एनवीएस के जिला परिषद पोखराज बाबू, प्रखंड कोषाध्यक्ष रामलगन चौहान पहुंचे एवं उन्होंने कहा कि इसी रणनीति के अनुसार वीआइपी के नेता व कार्यकर्ता बूथ स्तर एवं पंचायत स्तर सदस्य बनायेंगे. पार्टी ने इस बार प्रदेश में दो करोड़ से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रत्येक बूथ पर 100 सदस्य बनाना है. वीआइपी सदस्यता बनने के लिए पहला नियम फॉर्म भरकर सदस्यता होगी. इस दौरान सदस्यता को लेकर वीआइपी के नेता एवं कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क करेंगे. पार्टी की विचारधारा की उपलब्धियां व उनके द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यों की जानकारी भी जनता को देंगे. मौके पर राम लखन चौहान, बेचन बिंद, कपिलदेव बिंद, पोखराज केवट, अजय विंद, नवल किशोर ढाड़ी, वासुदेव यादव एवं पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें