बच्चों के बीच विवाद के बाद दो पक्ष आपस में भिड़े, एक की मौत
बच्चों के बीच विवाद के बाद दो पक्ष आपस में भिड़े, एक की मौत
सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव में आपसी कहा-सुनी को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि दो पक्ष आपस में भिड़ गये और जमकर मारपीट हुई. मारपीट मे इलाज के दौरान एक व्यक्ति के मौत होने की सूचना है. जिसकी पहचान नवाबगंज निवासी लक्षमण ढाड़ी के 28 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रुप में की गयी. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया घायल को इलाज के लिए भेजा गया है. थानाध्यक्ष ने मौत की पुष्टि नहीं की है. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी था जिनका इलाज चल रहा है. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एएसआइ मणिकांत ने बताया बच्चों के बीच उपजे विवाद के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. उधर, सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटि डॉक्टर हरदीप बगेरिया ने युवक की मौत की पुष्टि की है.