20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय के मर्ज होने से अभिभावकों में देखी जा रही नाराजगी

प्रखंड क्षेत्र के जैतपुर पंचायत के गोलभट्टा गांव स्थित शेड के नीचे चल रहे प्राथमिक विद्यालय गोलभट्टा को मध्य प्राथमिक विद्यालय गढ़टोला में मर्ज किया गया है.

बड़हिया. प्रखंड क्षेत्र के जैतपुर पंचायत के गोलभट्टा गांव स्थित शेड के नीचे चल रहे प्राथमिक विद्यालय गोलभट्टा को मध्य प्राथमिक विद्यालय गढ़टोला में मर्ज किया गया है. जिसको लेकर गुरुवार को स्थानीय ग्रामीणों ने बीआरसी पहुंचकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का घेराव कर खिलाफ में विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण रामप्रवेश कुमार मनोज यादव, राम श्री राम, राजीव कुमार, सरवन राम, मंटू दास, नीतू देवी, रेखा देवी, पूजा देवी, प्रियंका देवी, किशन, रूबी देवी, प्रेम देवी सहित दर्जनों अभिभावकों व ग्रामीण ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय गोलभट्टा महादलित बस्ती में आता है. विद्यालय के लिए पहले जमीन नहीं है. गांव स्थित एक आम के पेड़ के नीचे टीन के शेड में विद्यालय चलता था और करीब 36 वर्षों तक पठन-पठान का कार्य का संचालन होता था. ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के द्वारा इस विद्यालय को मध्य प्राथमिक विद्यालय गढ़टोला में शिफ्ट कर दिया गया. जिसके कारण यहां के छात्र-छात्रा एवं छोटे-छोटे मासूम बच्चों को उक्त विद्यालय में आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. यहां से विद्यालय एक किलोमीटर दूरी पर है. इस विद्यालय में कुल 104 छात्र छात्राओं की पढ़ाई होती थी. इस संबंध में बीइओ विनोद कुमार साह बताया कि विभाग के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में भूमिहीन विद्यालय को नजदीकी विद्यालय में शिफ्ट किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें