लखीसराय. जिले के चार प्रखंड क्षेत्र के लगभग डेढ़ लाख बाढ़ पीड़ितों की आबादी में मांग के अनुरूप अभी तक 2472 क्विंटल पशु चारा का वितरण किया गया है. वहीं मोबाइल पशु चिकित्सा दल सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उपलब्ध करा दिया गया है. पशु चारा के मामले में सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र में चारा का वितरण अभी तक नहीं किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास के बावजूद मांग के अनुरूप अभी भी तीन सौ क्विंटल ऑर्डर का चारा उपलब्ध नहीं हो पाया है. जबकि जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र में भी सौ क्विंटल से अधिक चारा वितरण की मांग पशुपालकों द्वारा की जा रही है. जिला पशुपालन पदाधिकारी राजेश कुमार त्रिवेदी के अनुसार 10 पिकअप लगभग तीन सौ क्विंटल पशु चारा का ऑर्डर अभी भी दिया हुआ है. अगर वह आपूर्ति हो जाता है तो कमोबेश सभी क्षेत्र में चारा का वितरण कर दिया जायेगा. जिले के बड़हिया प्रखंड क्षेत्र में सबसे अधिक 1344 क्विंटल पशु चारा का वितरण किया गया है. इसी तरह पिपरिया प्रखंड क्षेत्र में 544 तो लखीसराय सदर प्रखंड क्षेत्र में 583 क्विंटल पशु चारा का वितरण किया गया है. टाल क्षेत्र में पानी आ जाने के कारण ही पशु चारा उपलब्ध कराने में परेशानी झेलनी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है