ई-किसान भवन में किसानों के बीच धान के बीज का वितरण
प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में शनिवार को खरीफ फसल के तहत धान की खेती के लिए किसानों के बीच उन्नत बीजों का वितरण किया गया.
हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में शनिवार को खरीफ फसल के तहत धान की खेती के लिए किसानों के बीच उन्नत बीजों का वितरण किया गया. मौके पर किसानों को कृषि विभाग की ओर से ढैंचा, अरहर, बीज का भी वितरण किया गया. किसानों को प्रखंड के ई-किसान भवन में अनुदानित दर पर धान का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. हलसी बीएओ अरविंद कुमार ने बताया कि अभी लगभग 500 किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया. किसानों को कृषि विभाग के द्वारा तीन तरह के धान का बीज उपलब्ध कराया गया है. जिसमें लंबी अवधि वाला धान जो 140 से 145 दिन में तैयार होता है. उसका बिचड़ा 25 मई से 10 जून तक खेतों में गिराया जाता है. मध्यम अवधि वाला बीज जो 120 से 125 दिन में तैयार होती है. उसका बिचड़ा 15 जून से 30 जून तक खेतों में गिराया जाता है. वहीं कम अवधि वाला बीज जो 90 से 110 दिनों में तैयार होती है. उसका बिचड़ा 30 जून से 20 जुलाई तक खेतों में गिराया जाता है. अभी तक ज्यादा अवधि वाला धान 40 क्विंटल का वितरण, मध्य अवधि वाला धान आठ क्विंटल, मुख्यमंत्री तीव्र योजना के तहत तीन क्विंटल, मरूआ पांच क्विंटल का वितरण किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है