11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधिक परीक्षा का प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका का हुआ वितरण

इस सत्र के प्रथम सावधिक परीक्षा का प्रश्न पत्र व उत्तर पत्र विद्यालय वार छात्र अनुपात में वितरण किया गया.

लखीसराय. जिला मुख्यालय नया बाजार केआरके उच्च विद्यालय के मैदान में स्थित नगर भवन से मंगलवार को इस सत्र के प्रथम सावधिक परीक्षा का प्रश्न पत्र व उत्तर पत्र विद्यालय वार छात्र अनुपात में वितरण किया गया. इस सत्र के प्रथम सावधिक परीक्षा के प्रश्न एवं उत्तर पुस्तिका विद्यालयों को उपलब्ध कराने के साथ ही परीक्षा आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सभी माध्यमिक और प्लस टू विद्यालय में हर महीने मासिक परीक्षा ली जाती है. जबकि वर्ष के 12 माह में तीन-तीन माह के अंतराल पर वार्षिक, अर्द्धवार्षिक, टेस्ट और सावधिक समेत चार परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस सत्र के प्रथम सावधिक परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड द्वारा ही मासिक परीक्षा की तरह ट्रक में भरकर प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराया गया है. चालू सत्र की पहली सावधिक परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होगी. इसके लिए परीक्षा समिति ने शेड्यूल जारी कर दिया है. इस सावधिक परीक्षा में कक्षा नौवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा की छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. डीईओ यदुवंश राम ने जिला अंतर्गत सभी मान्यता प्राप्त माध्यमिक एवं प्लस टू विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए प्रथम सावधिक परीक्षा की गोपनीय सामग्री (प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका) नगर भवन लखीसराय से 20 अगस्त को अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लेने का आदेश दे रखा था. डीईओ के आदेशानुसार कक्षावार छात्रों की संख्या की रिपोर्ट जमा कर प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका प्राप्त किया गया. इंटर में नामांकन के साथ परीक्षा कायदे से अप्रैल माह से शुरू शैक्षणिक सत्र को लेकर जून-जुलाई में ही प्रथम सावधिक परीक्षा का आयोजन होना चाहिए. विलंब से सावधिक परीक्षा के आयोजन के बावजूद इंटरमीडिएट के अधिकांश छात्र-छात्राओं को नामांकन के साथ ही इस परीक्षा का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि ऑन द स्पॉट इंटरमीडिएट में नामांकन को लेकर अभी भी 22 अगस्त तक का मौका प्रदान किया गया है. जबकि 23 अगस्त से सावधिक परीक्षा आयोजित की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें