छठ व्रतियों के बीच साड़ी व नारियल का वितरण
एकेएस फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव डॉ कुमारी सोनी ने छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया.
बड़हिया. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फदरपुर के परिसर में विद्यालय की बाल संसद एवं संस्कृत विषय के विद्यालय अध्यापक पीयूष कुमार झा की पहल पर एकेएस फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव डॉ कुमारी सोनी के द्वारा दर्जनों छठव्रतियों के बीच सूप, साड़ी, नारियल, कद्दू, डाब,चावल, गुड़ तथा ईख का वितरण किया. इस अवसर पर सभी छठ व्रतियों द्वारा डॉ कुमारी सोनी के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घ जीवन की कामना छठमाई एवं सूर्य भगवान से की. सभी छठव्रती पूजन सामग्री पाकर आनंदित हुए. इस अवसर डॉ कुमारी सोनी ने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था का महापर्व है, इसमें व्रतियों की सेवा करना महापुण्य है. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अजय कुमार, शिक्षक मुकेश कुमार दास, रविशंकर कुमार, प्रीति कुमारी महतो, नूतन कुमारी, मुकेश कुमार सहित दर्जनों महिला व पुरुष उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन सूर्य नमस्कार मंत्र के साथ हुआ. छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री के वितरण से शिक्षक पीयूष कुमार झा ने प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव डॉ कुमारी सोनी का आभार व्यक्त किया है.
छठ सामग्री का वितरण
चानन. प्रखंड क्षेत्र के कुंदर पंचायत के रेउटा गांव निवासी समाजसेवी नुनुलाल मंडल द्वारा छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों के बीच 750 पीस नारियल का वितरण किया गया. जिसमें रेउटा गांव एवं गोवरदाहा कोड़ासी के छठ व्रतियों के बीच नारियल का वितरण किया गया. मौके पर नुनूलाल मंडल ने बताया कि मानव सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नहीं है, अगर भगवान आपको कुछ देने लायक बनाया है तो कुछ दान पुण्य करना चाहिए. यही सेवा आपके साथ जायेगा. संसार में आये हैं तो कुछ करके अपना छाप छोड़ कर जाय, ताकि लोग आपके जाने के बाद भी याद करे. मौके पर राजू कुमार मंडल, हरिहर मंडल, सुबोध मंडल, संतोष मंडल, संजय महतो, रवींद्र महतो, दयानंद कुमार, नारायन मांझी, दशरथ मंडल, खेमन महतो, सुरेंद्र मंडल, वीरेंद्र मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.व्रतियों के बीच बांटी गयी पूजन सामग्री
बड़हिया. नगर वार्ड संख्या 10 में बुधवार को छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया. इस अवसर पर वार्ड संख्या 10 के वार्ड पार्षद अवध के सौजन्य से 101 छठव्रतियों के बीच उप सभापति गौरव कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से सुप नारियल एवं साड़ी का वितरण किया गया. उप सभापति गौरव कुमार ने बताया कि हर वर्ष वार्ड पार्षद अवध सिंह के सौजन्य से छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया जाता है. वहीं वार्ड पार्षद अवध सिंह ने कहा कि इस महापर्व पर स्वच्छता का खास ध्यान रखा जाता है. वहीं स्टेशन रोड स्थित कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने अपने आवास पर सैकड़ों छठव्रतियों के बीच ईख तथा बड़हिया पेट्रोल पंप के सामने भाजपा नेता अमित कुमार ने अपने आवास पर सैकड़ो छठव्रतियों के बीच नारियल का वितरण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है