मेरा प्रखंड मेरा गौरव आलेख के जरिये बनाएं पहचान- डीएम
समाहरणालय मंत्रणा कक्ष में गुरुवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न पूजा समितियों एवं सोशल मीडिया संचालकों की बैठक हुई.
लखीसराय. समाहरणालय मंत्रणा कक्ष में गुरुवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न पूजा समितियों एवं सोशल मीडिया संचालकों की बैठक हुई. इस दौरान डीएम व एसपी ने भरोसा दिलाया कि 2025 का दुर्गा पूजा इससे भी बेहतर तरीके से मनाया जायेगा. उन्होंने पूजा समितियों के प्रति आभार जताया. प्रशासन ने बड़ी दुर्गा पूजा समिति के अनिल कुमार साहू, छोटी दुर्गा के सुरेश ड्रोलिया, बंटी डालमियां सहित अन्य सदस्यों की बारी-बारी से समस्याएं सुनी. उन्हें समुचित समाधान का आश्वासन भी दिया. बैठक के दौरान डीएम ने हर प्रखंड के पर्यटन, ऐतिहासिक पुरास्थल, आध्यात्मिक एवं धार्मिक, स्वास्थ्य पर्यटन, बिहार व्यंजन एवं कला संस्कृति से जुड़े 200 शब्द का आलेख के साथ उस स्थल की 30 सेकेंड के वीडियो व तीन अच्छे फोटोग्राफ भेजने की अपील की. डीएम ने इको-टूरिज्म के जरिये पर्यटन एवं पर्यावरण को बढ़ावा देने, रील्स बनाने वालों को संसाधन मुहैया कराने एवं प्रोत्साहित करने की बात कही. बैठक में एडीएम सुधांशू शेखर, डीडीसी डॉ कुंदन कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी ओमप्रकाश, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, डीपीआरओ विनोद प्रसाद व एसडीपीओ शिवम कुमार मौजूद थे.
एक पेड़ बेटियों के नाम लगाने की अपील
पर्यावरण संरक्षण के लिए डीएम ने बैठक में उपस्थित लोगों से एक पेड़ बेटियों के नाम लगाने की अपील की. इसके जरिये उन्होंने समाज सुधार के लिए सात निश्चय का संकल्प लिया. वहीं डीएम ने कहा कि लखीसराय जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. सोशल मीडिया संचालक रील्स के जरिये प्रचार-प्रसार करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है