हाड़ कपाने वाली ठंड की रात में दलित बस्ती में फरिश्ता बनकर पहुंची जिला प्रशासन की टीम
ठंड से राहत के लिए कंबल उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें आयुष्मान, पेंशन एवं राशन कार्ड के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया.
रामगढ़ चौक प्रखंड के दो दलित बस्ती में लोगों को ठंड से राहत के लिए उपलब्ध कराया कंबल
मोतियाबिंद से पीड़ित मरीज को विकास मित्र के सहयोग से ऑपरेशन कराने का निर्देश
रामगढ़ चौक/लखीसराय प्रखंड के दलित बस्ती में बुधवार देर रात जिला प्रशासन हाड़ कंपकंपाती ठंड से परेशान लोगों के लिए फरिश्ता बनकर पहुंची. एसडीएम चंदन कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने दलित बस्ती में रहने वाले असहाय लोगों को ठंड से राहत के लिए कंबल उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें आयुष्मान, पेंशन एवं राशन कार्ड के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया. जिले के आम लोगों के साथ खासकर आर्थिक रूप से कमजोर व असहाय लोगों को प्रशासनिक स्तर से सरकार द्वारा दी जाने वाली योजना से लाभान्वित करने के लिए तत्पर रहने वाले डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर एसडीएम चंदन कुमार देर रात रामगढ़ चौक प्रखंड के दो दलित बस्ती बिल्लो पंचायत के मांझी टोला में 15 महिला व आठ पुरुष जबकि नंदनामा पंचायत के मांझी टोला में नौ महिला एवं तीन पुरुष के अलावे एक दिव्यांग परिवार को आवश्यकतानुसार ठंड से राहत के लिए कंबल उपलब्ध कराया. इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में वृद्ध महिला और पुरुष जो मोतियाबिंद से पीड़ित थे. उन्हें आयुष्मान योजना के तहत जिले के संबद्ध अस्पताल से ऑपरेशन करवाने की सलाह देते हुए साथ में मौजूद विकास मित्र को प्राथमिकता के साथ ऑपरेशन सुनिश्चित करवाने के लिए निर्देशित भी किया. एसडीएम ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा लगातार ठंड से राहत के लिए जरूरतमंदों के बीच कंबल की उपलब्धता के साथ सार्वजनिक स्थल पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है.——————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है