लखीसराय. लखीसराय जिले का 30वां स्थापना दिवस बारिश के बावजूद भी समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में हर्षोल्लास एवं उत्साह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया. बारिश होने की वजह से सिर्फ प्रभात फेरी कार्यक्रम को रद्द किया गया है. वहीं पूर्व के समय के अनुसार ही सभी कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. सबसे पहले गांधी मैदान में डीएम रजनीकांत, एसपी पंकज कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी कुंदन कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, राहुल कुमार के द्वारा पौधारोपण किया गया. जिसके बाद सभी अधिकारी के द्वारा बैलून उड़ाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि लखीसराय जिला 30 साल का सफर कर चुका है. इस दौरान जिले में कई विकास कार्य का अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिले में नये-नये कार्य किये गये हैं, जो की काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि लखीसराय जिला को डिप्टी सीएम से लेकर केंद्रीय मंत्री तक मिला है. जिनके सहयोग से जिले में और भी तरक्की का कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले में कृषि विभाग, नगर परिषद प्रखंड कार्यालय, पीएचइडी एवं जिला मुख्यालय के विभिन्न विभाग द्वारा बड़े-बड़े विकास कार्य को संपन्न कराया गया है, जो सराहनीय है. उन्होंने कहा कि एसपी पंकज कुमार एवं एएसपी अभियान मोती लाल के द्वारा जिले में क्राइम कंट्रोल किया गया है. क्राइम होने के तुरंत बाद एसपी के द्वारा कांड का उद्भेदन कर दिया जा रहा है. जिसकी जितनी भी सराहना की जाय कम है.
स्थापना दिवस के मौके पर 10 विभाग द्वारा लगाया गया स्टॉल
समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में कुल 10 विभाग द्वारा अलग-अलग 10 स्टाल लगाकर लोगों को जागरूक करने एवं अपनी अपनी उत्पादन का प्रदर्शन किया गया. जिला कृषि विभाग के द्वारा जैविक विधि से उत्पादित फल एवं सब्जियां और अनाज का प्रदर्शन किया गया. वहीं नगर परिषद के द्वारा कचरा से बनाये गये जैविक खाद का प्रदर्शन करते हुए उसकी बिक्री की गयी. मद्य निषेध के द्वारा लोगों को नशा के खिलाफ जागरूक किया. बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षक एवं सेविका के द्वारा बच्चों के पौष्टिक आहार का प्रदर्शन किया गया. वहीं अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने आग से बचाव का प्रदर्शन किया है. डीआरडीए के द्वारा जल-जीवन-हरियाली को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रदर्शन किया. सभी प्रदर्शनी स्टॉल का डीएम रजनीकांत, एसपी पंकज कुमार, डीडीसी कुंदन कुमार समेत अन्य पदाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए अवलोकन किया है.
स्थापना दिवस के उद्घाटन कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके उप मुख्यमंत्री
स्थापना दिवस की मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के द्वारा किया जाना था, लेकिन अपरिहार्य कारण से उप मुख्यमंत्री उद्घाटन कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके. जिस वजह से कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम, एसपी, एडीएम, डीडीसी एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा किया गया. हालांकि संध्या बेला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम व सूर्यगढ़ा विधानसभा के विधायक प्रह्लाद यादव उपस्थित हुए् कार्यक्रम के दौरान सभी सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.
स्कूली बच्चों ने मेहंदी, रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता में लिया भाग
स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित मेंहदी, रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता में जिले के कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. वहीं इस प्रतियोगिता में अव्वल आये प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
मैट्रिक व इंटर की मेधावी छात्र-छात्राएं हुई सम्मानित
लखीसराय. जिला के 30वें स्थापना दिवस पर गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रमों के बीच डीएम रजनीकांत के द्वारा मैट्रिक व इंटर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 14 बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले बच्चों में मैट्रिक में जिला टॉपर रही उच्च विद्यालय रामचंद्रपुर की अनामिका कुमारी, द्वितीय स्थान पर रहे केआरके उच्च विद्यालय के पुरुषोत्तम कुमार, तृतीय स्थान पर रहे उच्च विद्यालय हलसी के कृष्ण कुमार एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जानकीडीह बेलदरिया के अनुज कुमार को सम्मानित किया गया. जबकि इंटर कला संकाय में जिला टॉपर रही उच्च विद्यालय घोसैठ की मनीषा कुमारी, उच्च विद्यालय बालगुदर के सना प्रवीण, द्वितीय स्थान पर रहे उच्च विद्यालय बड़हिया के आदर्श कुमार तथा तीसरे स्थान पर रही परियोजना कन्या उच्च विद्यालय सूर्यगढ़ा की अन्नु कुमारी को सम्मानित किया गया. वहीं इंटर विज्ञान संकाय में जिला टॉपर रहे उच्च विद्यालय लाखोचक के राजा कुमार, द्वितीय स्थान पर रहे उच्च विद्यालय अमरपुर की किरण कुमारी तथा तृतीय स्थान पर रहे उच्च विद्यालय पुरानी बाजार के सोनू कुमार सम्मानित हुए. जबकि इंटर वाणिज्य संकाय में जिला टॉपर रहे टीएलएन कॉलेज लोहरा के अंकित आनंद, द्वितीय स्थान पर रहे केआरके उच्च विद्यालय की कशिश कुमारी तथा तृतीय स्थान पर केआरके उच्च विद्यालय की ही मुस्कान कुमार को सम्मानित किया गया.
62 नवनियुक्त अमीन, लिपिक एवं कानूनगो को मिला नियुक्ति पत्र
लखीसराय. जिला बंदोबस्त कार्यालय चितरंजन रोड में जिला स्थापना दिवस को लेकर नवनियुक्त अमीन को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. जिलाधिकारी रजनीकांत, एडीएम सुधांशु शेखर द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबद्ध भू-अभिलेख एवं परिमाप के निदेशक के निर्देशानुसार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यालय के अंतर्गत नव नियोजित 62 संविदा कर्मियों को उनके पद के आधार पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. नियुक्ति पत्र का वितरण 10 जुलाई तक किया जायेगा. अभी छह नव नियोजित कर्मियों के योगदान करने का इंतजार है. मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद की समस्या सुलझाने में उन लोगों की सहायता काफी महत्व रखती है. ऐसे में अपनी बेहतर कार्यशैली प्रदान करने का प्रयास करें. कर्तव्य पथ पर कोई परेशानी हो तो बार यह पदाधिकारी से सहयोग लेकर समस्या का समाधान करें. एडीएम ने हमेशा सहयोग देने का आश्वासन देते हुए बेहतर सफलता का आशा व्यक्त किया.जिला स्थापना दिवस पर पदाधिकारियों ने किया पौधारोपण
बड़हिया. लखीसराय जिले के 30वें स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को बड़हिया प्रखंड कार्यालय परिसर में जल जीवन हरियाली अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. मौके पर बड़हिया बीडीओ प्रतीक कुमार, सीओ राकेश आनंद, बीपीआरओ उपेंद्र कुमार, मनरेगा जेई कुमोद कुमार आदि ने परिसर में 10 छायादार पौधा लगाया. मौके पर जैतपुर के मुखिया रवि रंजन कुमार, पाली मुखिया प्रतिनिधि कंपनी पासवान, सुधीर कुमार, रजनीश कुमार, राजाराम कुमार, विजय कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. जानकारी हो कि 30 वर्ष पूर्व तीन जुलाई 1994 को मुंगेर जिला से अलग कर लखीसराय जिला की स्थापना की गयी थी. जिसके बाद से प्रत्येक वर्ष तीन जुलाई को लखीसराय जिला का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाता है.बीडीओ व सीओ ने किया गया पौधारोपण
प्रतिनिधि, रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के निकट जिला स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार सिन्हा व अंचलाधिकारी निशांत कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के अन्य पदाधिकारियों के द्वारा पौधारोपण किया गया. मौके पर सभी पंचायत के रोजगार सेवक एवं मनरेगा कर्मी उपस्थित थे. इस संबंध में जानकारी देते हुए मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि बिहार में बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए जिला स्थापना दिवस के दिन जहां हम लोग सामूहिक रूप से प्रखंड मुख्यालय में पौधारोपण का कार्य किया गया. वहीं रामगढ़ चौक प्रखंड के आठों ग्राम पंचायत में सभी पंचायत रोजगार सेवक एवं मुखिया की उपस्थिति में पौधारोपण का कार्य कराया गया. उन्होंने बताया कि वृक्ष का हमारे जीवन में अमूल्य महत्व है. इसलिए हर लोगों को साल में 10 वृक्ष जरूर लगाना चाहिए. तभी हम अपने आप को एवं अपने आने वाले भविष्य को सुरक्षित रख सकते हैं. मौके पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीश कुमार, लेखपाल मनीष कुमार आदि ने भी पौधे लगाये.हलसी प्रखंड मुख्यालय परिसर में पदाधिकारियों ने किया पौधारोपण
प्रतिनिधि, हलसी. प्रखंड मुख्यालय परिसर में मनरेगा योजनाओं के द्वारा बुधवार को जिला स्थापना दिवस के तहत पौधारोपण का कार्य किया गया. हलसी प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी विभु विवेक, अंचलाधिकारी सुश्री अंजली एवं मनरेगा पीओ स्मृति पुष्प के द्वारा वृक्ष लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. जिसके बाद मनरेगा जेई मुकेश कुमार, पंचायत तकनीकी सहायक धर्मवीर कुमार, हलसी पंचायत रोजगार सेवक शोभा कुमारी के द्वारा पौधारोपण किया गया. मौके पर बीडीओ श्री विवेक ने कहा कि हम सब लोग एसी व कूलर, पंखों का प्रयोग कर आधुनिकता की ओर भाग रहे है, किंतु हम सब को यह भी समझने की जरूरत है कि इन सभी के प्रयोग से पर्यावरण में प्रदूषण बढ़ रहा है, जो भविष्य के लिए नुकसान देह है. जबकि हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा हेतु पौधे को लगाना चाहिए और उनकी पूर्ण देखरेख और संरक्षण करना चाहिए. पर्यावरण को बचाने हेतु वृक्षों को बचाना एवं समय-समय पर लगाना अति आवश्यक है. चूंकि वृक्षों के द्वारा ही हमें शुद्ध वायु अर्थात ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है. जो की मानव जीवन के लिए अत्यंत जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण के शुद्धिकरण में उनका योगदान हो सके. इस अवसर पर प्रखंड कर्मी सहित प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र राय, हलसी मुखिया प्रतिनिधि अविनाश कुमार सहित स्थानीय लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है