Lakhisarai News : जिला स्थापना दिवस पर गांधी मैदान में विकास प्रदर्शनी व किसान मेला
तीन जुलाई को मनाया जायेगा लखीसराय जिला का 30वां स्थापना दिवस
लखीसराय.
डीएम रजनीकांत ने जिला समाहरणालय परिसर में अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक कर विभिन्न दिशा निर्देश दिये. इस दौरान डीएम द्वारा 30वें स्थापना दिवस समारोह को लेकर विभिन्न जगहों पर तोरण द्वार बनाने का निर्देश दिया गया. इसमें शहर के मुख्य मार्ग, समाहरणालय के मुख्य द्वार, बाइपास, जिला सीमांकन और पचना रोड के मिलन बिंदु, पचना रोड एवं मुख्य मार्ग के मिलन बिंदु, गांधी मैदान एवं केआरके मैदान के प्रवेश द्वार एवं जिला सीमांकन (लखीसराय पटना बॉर्डर व लखीसराय मुंगेर बॉर्डर) पर तोरण द्वार बनाया जा रहा है. जिला स्थापना दिवस समारोह के सभी कार्यक्रम समाहरणालय के समीप ही स्थित गांधी मैदान एवं खेल भवन में आयोजित किया जायेगा.लगाये जायेंगे स्टॉल, होगा पौधरोपण
सुबह में निकलने वाला प्रगति मार्च आरलाल कॉलेज के मैदान से निकलकर गांधी मैदान पहुंचेगा. जिसमें जनप्रतिनिधि की भी सहभागिता होगी. गांधी मैदान में अतिथियों के संबोधन के साथ साथ ताइक्वांडो खिलाड़ियों द्वारा भी प्रस्तुत किया जायेगा. इसके उपरांत गांधी मैदान में ही लगाये गये विकास मेला को लेकर विभिन्न विभागों के स्टॉल का उद्घाटन एवं निरीक्षण डीएम द्वारा किया जायेगा. इस बीच पौधरोपण के कार्य की तैयारी का भी निर्देश वन विभाग के पदाधिकारी को दिया गया है. बैठक के दौरान डीएम ने पूर्व से ही निर्धारित खेल भवन में निबंध, पेंटिंग, खेलकूद, रंगोली एवं मेहंदी कार्यक्रम की तैयारी की भी समीक्षा की. गांधी मैदान में ही संध्या चार बजे से निर्धारित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकप्रिय गायकों को आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ-साथ बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को पुरस्कृत करने को लेकर भी तैयारी पर भी चर्चा हुई. इस समीक्षा बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी कुंदन कुमार, एनडीसी शशि कुमार, खेल पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, शिक्षा विभाग के सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़े शिक्षक सुशांत कुमार एवं रामानुज कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है