21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा मिताली राज का जिला जज व डीएम ने किया सम्मान

वीर अभिमन्यु पर वीर रस की कविता पाठ करने वाली लाल इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 7वीं की छात्रा मिताली राज सम्मानित हुई.

लखीसराय. कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सौजन्य से शनिवार को देर रात म्यूजियम ऑडिटोरियम बालगुदर में आयोजित सांस्कृतिक सह कुरुक्षेत्र काव्यकृति पर नाट्य कला मंचन कार्यक्रम में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर रचित रश्मिरथी की तृतीय सर्ग के वीर अभिमन्यु पर वीर रस की कविता पाठ करने वाली लाल इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 7वीं की छात्रा मिताली राज सम्मानित हुई. कार्यक्रम समाप्ति के बाद छात्रा मिताली राज को डीएम मिथिलेश मिश्र एवं जिला जज अजय कुमार शर्मा ने म्यूजियम सभा मंच पर संयुक्त रूप से पौधा का गमला भेंट कर सम्मानित किया. उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वय ने मिताली राज को पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और हौसला भी बढ़ाया. डीएम एवं जिला जज द्वारा मिताली को सम्मानित किये जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए स्कूल की प्राचार्य मनीषा कुमारी, चेयरपर्सन ममता देवी एवं डायरेक्टर मुकेश कुमार ने स्कूल परिवार की ओर से उन्हें बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें